वेस्टइंडीज के पूर्व घातक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे हैं। 27 अगस्त को उनकी टीम का सामना शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड की सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स से हुआ, जिसमें किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टीम को तगड़ा झटका लगा। अंपायर के रेड कार्ड दिखा देने की वजह से उनकी टीम को दस खिलाड़ियों के साथ मुकाबला खेलना पड़ा। आइए जानते हैं कि क्रिकेट में रेड कार्ड का मतलब क्या है और ये क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
10 खिलाड़ियों के साथ खेली Kieron Pollard की टीम
फुटबॉल की फील्ड पर येलो और रेड कार्ड का इस्तेमाल होना बेहद ही आमन बात है, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अंपायर का खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाना एकदम नई बात है। क्योंकि 27 अगस्त से पहले कभी भी क्रिकेट में रेड कार्ड का प्रयोग नहीं हुआ है। रविवार को सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स और ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के बीच हुई भिड़ंत में अंपायर ने इस कार्ड का इस्तेमाल कर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम को तगड़ा झटका दिया। दरअसल, सीपीएल में 'रेड कार्ड' कार्ड का नया नियम लागू किया गया है, जिसका प्रयोग 'स्लो ओवर रेट' के लिए किया जाएगा।
यहां देखें वीडियो -
History you don't wanna be part of! 🫢 Sunil Narine gets cricket's first-ever red card for slow over-rate.
— FanCode (@FanCode) August 28, 2023
.
.#CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/iP0rMsI6be
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Kieron Pollard को भारी पड़ी ये गलती
गौरतलब है कि सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान अंपायर ने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को 'स्लो ओवर रेट' का दोषी पाया तो उन्होंने 19वें ओवर में टीम को 'रेड कार्ड' दिखा दिया। जिसकी वजह से कप्तान किरोन पालर्ड (Kieron Pollard) को सुनेल नरेन को पवेलीयन वापसी भेजना पड़ा और आखिरी ओवर में टीम महज 10 खिलाडिय ऑन के साथ ही खेली।
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि सेंट किट्स ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बटोरे और 178 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। हालांकि, आंद्रे रसल, किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने 180 रन ठोक 6 विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा