New Update
Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद निराशाजनक हुई है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में MI को लगातार 2 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक अपनी मनमानी करते हुए नजर आए. जिसकी वजह से मुंबई को इस मैच को भी गंवाना पड़ा. अगर इन पहुलओं पर उन्होंने काम कर लिया होता तो 31 रन की हार से बचा जा सकता था आइए जानते हैं SRH के खिलाफ हार्दिक से कहां-कहां चूक हुई जिसकी वजह से उन्हें मैच से हाथ धोना पड़ा.
बैटिंग में Hardik Pandya ने नहीं दिखाया कोई इंटेंट
- मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने गजब की शुरूआत की थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. मात्र 3 ओवरों में 50 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था.
- वहीं तिलक वर्मा ने मध्य क्रम में 64 रनों की पारी खेलकर MI को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
- अंत में फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और टिम डेविड पर बड़ी जिम्मेदारी थी. टीम ने 22 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोक दिए.
- लेकिन पांड्या नेअपनी बल्लेबाजी में कोई इंटेंट नहीं दिखाया और 20 गेदों 22 रन बनाकर टीम को बीच मजधार में छोड़ कर चल दिये. हार्दिक का स्ट्राइक रेट 120 का रहा, जो फिनिशर और टी20 प्रारूप के मुताबिक बेहद खराब है.
- मानों हार्दिक मानसिक रूप से हार मान गए थे. उन्होंने कोई बड़ा शॉट्स खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. नहीं तो मैच का रूख मुंबई के पक्ष में भी जा सकता था.
3 ओवर में बने कुल 13 रन, नहीं लगा कोई चौका-छक्का
- आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. यह दोनों किसी भी कंडीशन में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं.
- लेकिन, इन दोनों प्लेयर्स के रहते 18 गेंदों में कुल 13 रन बने. इस दौरान एक भी चौका-छक्का नहीं आया.
- जिसकी वजह से मुंबई के हाथ से मैच फिसल गया. बता दें कि मुबई की पारी 19वें, 15वें ओवर में कमिंस ने 7, 3 और जयदेव उनादकट ने 16वें ओवर में कुल 5 रन खर्च किए. जहां से SRH ने मैच में पकड़ बना ली.
बुमराह को लाने में कर दी बहुत देरी
- हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाज क्वेना मफाका और जेराल्ड कोएत्ज़ी के ओवर में जमकर रन कूट रहे थे.
- लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्लानिंग में कोई बदलाव नहीं किया. जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर अच्छा खासा टोटल खड़ा हो गया.
- पांड्या को 13 ओवरों के बाद याद आया कि उनके पास दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मौजूद है.
- बता दें कि बुमराह इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 36 रन खर्च किए.
- हार्दिक ने बुमराह का हैदराबाद के खिलाफ लाने में काफी देरी कर दी. उनके इस फैसले की जमकर आलोचना भी हुई.
यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या का करियर बर्बाद करने के लिए धोनी ने दिया रोहित शर्मा का साथ! तैयार किया खतरनाक रिप्लेसमेंट