कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा बताया गया है कि IPL 2021 के प्लेऑफ मुकाबले में दिनेश कार्तिक को घुटने की चोट के चलते एंजेक्शन लेकर प्रदर्शन किया था। इस चोट के ही चलते अब Dinesh Karthik को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से आराम देने का फैसला किया गया है।
Dinesh Karthik ने लिया था इंजेक्शन
IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। मगर टीम को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई और खिताब जीतने से चूक गई। अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मैच में इंजेक्शन लेकर खेलना पड़ा था।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) के सचिव एस रामास्वामी ने यह खुलासा किया है. माना जा रहा है कि कार्तिक घुटने की चोट से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें दर्द निवारक इंजेक्शन लेने पड़े। इस इंजरी के चलते ही वह आगामी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे। रामास्वामी ने क्रिकबज से कहा,
‘कार्तिक इंजेक्शन लेने के बाद आईपीएल प्लेऑफ (कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए) खेले थे। इसलिए, हमने उन्हें सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए आराम दिया है। उनकी जगह विजय शंकर तमिलनाडु टीम की कप्तानी करेंगे।’
Dinesh Karthik नहीं कर सके अच्छा प्रदर्शन
2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कार्तिक ने आईपीएल-14 में हालांकि खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 15 पारियों में 22.30 के औसत और 131.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 223 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज से की गई उम्मीदें सही साबित नहीं हो सकीं, क्योंकि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके।
बताते चलें, इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम केकेआर को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने 27 रन से खिताबी मुकाबला जीता और चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।