T20 World Cup में टीम इंडिया के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस काफी ज्यादा निराश हैं. इसी बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी एक बड़ा बयान देते हुए फैंस से खास अपील की है. अभी तक भारत ने इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को बड़ा झटका लगा है. इस मैच के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्या कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैंस से अपील की है उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
भारतीय विकेटकीपर ने फैंस से की खास अपील
रविवार को खेले गए करो या मरो वाले मुकाबले में पहले बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में भी खिलाड़ियों का दमखम फीका नजर आया. जीत की वो ललक कहीं धुंधली सी दिखी जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए होनी चाहिए थी. इस हार के बाद भारत के सभी आंकड़े खराब हो चुके हैं. यानी की टीम इंडिया के हाथ से सब कुछ जा चुका है. यही कारण है फैंस खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
फैंस के बर्ताव को देखने के बाद हाल ही में क्रिकबज वेबसाइट से इस बारे में बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
‘जब खिलाड़ी मैदान से अपने कमरे में जाएंगे तो वह सिर्फ अपने साथ होंगे. वह आप अपने आप से बहुत सारे सवाल पूछ रहे होंगे. वह बहुत सारी चीजों से डील कर रहे होंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम के सभी समर्थक इस बात को समझेंगे और टीम के प्रति थोड़ा नर्म रुख अख्तियार करेंगे और भारतीय टीम के प्रति थोड़ी सहानुभूति रखेंगे. क्योंकि खिलाड़ी 19 मई को भारत से निकले थे और अब नवंबर आ गया है. हर एक दिन बेहद दबाव वाला होता है.’
धोनी और कोहली इन परिस्थितियों से डील करना जानते हैं- Dinesh Kartik
इतना ही नहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ने इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए Dinesh Karthik ने कहा,
‘हमारे पास सबसे करिश्माई कप्तान के तौर पर विराट कोहली और सबसे महान लीडर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ हैं. ऐसे में वो खुद इस तरह की परिस्थिति से अच्छे से डील कर सकते हैं. इसके अलावा रवि शास्त्री भी टीम के साथ हैं जो टीम में ऊर्जा भरने के लिए वहां मौजूद हैं. सबको पता है कि टीम के साथ काफी सकारात्मक चीजें मौजूद हैं.’
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार ने कहीं ना कहीं 14 साल के इंतजार को भी झटका दे दिया है. ऐसे में अब वापसी करना तकरीबन मुश्किल है. क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जो आंकड़े चाहिए उसके मुताबित टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इसलिए अभी कुछ भी कह पाना नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ T20 WC: Virat Kohli के इन 3 गलत फैसलों ने टीम इंडिया से छीन ली जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें हुई खत्म!