"इस सफर को हमेशा याद...'', दिनेश कार्तिक ने नॉकआउट मैच खेलने से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान, दिया भावुक बयान

Published - 20 May 2024, 08:05 AM

dinesh-karthik-gave-hints-retirement-ahead rr vs rcb eliminatorafter-match in ipl-2024

Dinesh Karthik: मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने फिनिशर के तौर पर खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन चर्चा है कि यह सीज़न उनका आखिरी होगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डीके के संन्यास की चर्चा थी. पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी डीके के संन्यास को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. अब इसी बीच खुद दिनेश कार्तिक ने नॉकआउट मुकाबले से पहले ही अपने रिटायमेंट पर बयान देकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने इस पर एक भावुक बयान भी दिया है.

Dinesh Karthik ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान!

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए सफर बेहद रोमांचक रहा है, टीम को पहले हाफ में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.
  • पहले 8 मैचों में टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी. फिर दूसरे हाफ में लगातार जीत दर्ज कर चमत्कारी तरीके से प्लेऑफ में प्रवेश किया.
  • प्लेऑफ में एंट्री के बाद बेंगलुरु टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि उनकी टीम का प्रदर्शन भविष्य में अन्य टीमों को प्रेरित करेगा.

"लोग इस यात्रा को हमेशा याद रखेंगे"- कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भावुक बयान देते हुए कहा,

"लोगों को सफर का कुछ हिस्सा हमेशा याद रहेगा, जिस तरह से हमने आठ मैचों के बाद वापसी की. हमें छह मैच जीतने थे. लोग इस टीम को याद रखेंगे. हर साल इस टूर्नामेंट में सात मैचों के बाद एक या दो मैच जीतने वाली एक या दो टीमें हमें याद करेंगी और कहेंगी कि आरसीबी ने यह किया था और हम भी यह कर सकते हैं. आप इसी के लिए क्रिकेट खेलते हैं, लोग आपका अनुकरण करेंगे और विश्वास करेंगे कि वे भी कुछ विशेष कर सकते हैं. ये सबकुछ आसान नहीं है. हमने जो हासिल किया वह बहुत खास है."

आरसीबी का शानदार प्रदर्शन

  • आपको बता दें 8 मैच खेलते हुए आरसीबी ने 7 में हार झेली. इसके बाद टीम की चारो तरफ जमकर किरकिरी हुई और फिर जबरदस्त वापसी करते हुए रेड बोल्ड आर्मी ने 6 मैच जीते और टॉप-4 में जगह बनाई.
  • अब वह भी खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है. अगर आरसीबी इस आईपीएल सीजन को जीत जाती है.
  • तो ये उनके लिए बेहद खास होगा. सबसे पहले, यह खिताब जीतने वाली पहली टीम होगी. दूसरा, उनकी टीम अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ट्रॉफी के साथ विदाई देगी.

कार्तिक का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा

  • गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था. उन्होंने उस सीजन काफी अच्छा खेला था.
  • अपने शानदार खेल की बदौलत उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और उन्हें विश्व कप खेलने का मौका भी मिला.
  • लेकिन वह वहां कुछ अच्छा नहीं कर सके. इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं.
  • हलाकि अक्सर कार्तिक के करियर टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 1025, 1752 और 686 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए C टीम इंडिया का ऐलान, जड़ेजा कप्तान, तो एक साथ 6 ऑलराउंडर्स की चमकी किस्मत

Tagged:

IPL 2024 Dinesh Karthik RR vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.