KKR vs RCB मैच में दिनेश कार्तिक ने रच दिया इतिहास, धोनी और रोहित के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

Published - 21 Apr 2024, 01:15 PM

KKR vs RCB मैच में Dinesh Karthik ने रच दिया इतिहास, धोनी और रोहित के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे खि...

Dinesh Karthik: 38 साल के दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. हालांकि उनके रन बनाने के बाद भी आरसीबी की स्थिति खराब है. टीम का सफर अब तक निराशजनक रहा है. हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया. उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है और वे एमएस धोनी, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Dinesh Karthik ने रच दिया इतिहास

  • रविवार 21 अप्रैल को आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इतिहास रच दिया.
  • दरअसल वे साल 2008 से आईपीएल में भाग ले रहे हैं, ऐसे में केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का 250वां मुकाबला खेला और ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
  • उनसे पहले धोनी और रोहित ने 250 से अधिक मुकाबले खेले हैं. अब इस सूची में कार्तिक का भी नाम शामिल हो गया.

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में एमएस धोनी का नाम लिस्ट में टॉप पर है. उन्होंने अब तक 256 मैच खेले हैं.
  • इसके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 250 मैच खेला है. वहीं तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक और चौथे नंबर पर विराट कोहली है. विराट भी 245 मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा पांचवे नंबर पर रवींद्र जडेजा 232 मैच के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में अब तक कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. वे 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम की बैक बोन बने हुए हैं.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने एसआरएच के खिलाफ 83 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेलकर अपने दावे को टी-20 विश्वकप के लिए मज़बूत कर दिया.
  • अब तक खेले गए 7 मैच में कार्तिक 227 रन बनाने के अलावा 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 26.64 की औसत के साथ 4742 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Tagged:

MS Dhoni Rohit Sharma IPL 2024 Dinesh Karthik RCB vs KKR KKR VS RCB