हार के साथ ही LSG को झटका, दिग्वेश राठी के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, लाइव मैच में इस जुर्म को करने की मिली तगड़ी सजा

Published - 02 Apr 2025, 06:32 AM

Digvesh Singh , Punjab Kings vs Lucknow Super Giants , PK  vs LSG ,IPL 2025

Digvesh Rathi: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने ही मैदान में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में LSG की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही खराब रही। लेकिन LSG ने मैच में इस घटना से ज्यादा किसी और चीज ने ध्यान खींचा, वो था स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी का जश्न मनाने का तरीका, जिस तरह से उन्होंने प्रियांश आर्या के खिलाफ ये सेंड ऑफ का इशारा किया वो किसी को पसंद नहीं आया। अब इसी मामले में एलएसजी को तगड़ा झटका लहा है और दिग्वेश के खिलाफ एक्शन लेते हुए बड़ी सजा सुनाई गई है।

Digvesh Rathi ने मनाया नोटबुक सेलिब्रेशन

 Digvesh Singh

दरअसल, IPL 2025 का 13वां पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच एक विवाद की वजह से मशहूर हो गया, जब दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) ने प्रियांश आर्य को नोटबुक देकर आउट कर दिया। दिग्वेश ने उन्हें तीसरे ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद प्रियांश पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन इसी बीच दिग्वेश दौड़कर उसके पास गया और उसे अपने हाथ से नोटबुक सेलिब्रेशन थमा दिया। ऐसा लगा जैसे वह उनसे कह रहे हों, 'लिखो और पढ़ो।' उसने उसका कंधा भी थपथपाया।

बीसीसीआई की कार्रवाई

इस दौरान प्रियांश चुपचाप चला गया और उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैच में दिग्वेश का नोटबुक सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। अब बीसीसीआई ने कार्रवाई की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) पर मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है।

मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता

दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) ने धारा 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। मैच की बात करें तो एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स को 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़िए: "भाग यहां से B$@", निकोलस पूरन का विकेट लेते ही आपा खो बैठे चहल, पवेलियन भेजते हुए दे डाली गाली, VIDEO वायरल

Tagged:

bcci LSG LSG vs PBKS IPL 2025 PUNJAB KINGS lucknow super giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM