IPL 2025 के इस नए खिलाड़ी ने किया ऐसा धमाल, अब टीम इंडिया में मिलेगा सीधा डेब्यू!
Published - 07 May 2025, 04:23 PM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इस दौरान वो मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह दौरा अगस्त में शुरू होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ इस दौरे पर भारतीय टीम में एक स्पिनर की एंट्री होने वाली है। इस खिलाड़ी ने IPL 025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि चयनकर्ता उसे डेब्यू का मौका दे सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
यह नया खिलाड़ी IPL 2025 के बाद Team India में एंट्री करेगा!

मालूम हो कि हर साल IPL में कोई न कोई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी जन्म लेता है। इस बार भी कई खिलाड़ी ऐसी लीग में नजर आए। इनमें दिग्वेश राठी का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि यह खिलाड़ी IPL में अपने नोट बुक सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में है। मालूम हो कि दिग्वेश अपनी फिरकी से विकेट चटकाकर सभी को चौंका रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ उनकी तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सुनील नरेन से करते हैं। क्योंकि उनकी तरह ही वह छिपकर गेंद लाते हैं और वही हुनर दिखाते हुए विकेट चटकाते हैं।
आईपीएल में ऐसा रहा दिग्वेश राठी का प्रदर्शन
दिग्वेश राठी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैचों में 28 की औसत और 8 की इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। ये आंकड़े हमारे सामने हैं। लेकिन दिग्वेश ने मैच में ये विकेट ऐसे समय लिए हैं, जब टीम विकेट की तलाश में थी। यही वजह है कि उनके प्रदर्शन को काफी पसंद किया गया है। अगर टीम इंडिया में उनकी एंट्री की बात करें तो वह निश्चित तौर पर भारत के लिए(Team India) डेब्यू कर सकते हैं।
Team India में एंट्री के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
हालांकि, दिग्वेश राठी को टीम इंडिया (Team India) में पहुंचने के लिए लगातार काफी अच्छा खेल दिखाना होगा। इसके बाद भी चयनकर्ता उन पर नजर डाल सकते हैं। क्योंकि भारत के पास स्पिन गेंदबाजी के लिए पहले से ही काफी विकल्प मौजूद हैं। इनमें कुलदीप यादव से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक के नाम शामिल हैं। स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई भी शामिल हैं। यही वजह है कि दिग्वेश को टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
Tagged:
Digvesh Rathi IPL 2025 team india