टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए करेंगे डेब्यू 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
did not get a place in team india then these 6 indian players suddenly left india

Team India: बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को दुनिया की विभिन्न देशों में आयोजित हो रही लीग में भाग लेने से मना करती है. दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए पहले खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ता है. ऐसे में टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरी लीग में खेलने के लिए संन्यास का ऐलान कर देते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 6  खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम भूमिका निभाई है लेकिन अब इन 6 खिलाड़ियों ने किसी और देश में जाकर खेलने का फैसला किया है.

इन 6 खिलाड़ियों ने किया विदेश का रुख

Irfan Pathan and Yusuf Pathan

दरअसल इन दिनों ज़िम्बाब्वे में एफ्रों टी-10 का आयोजन हो रहा है जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. इन 6 खिलड़ियों में इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस श्रीसंत. रॉबिन उथप्पा, स्टूअर्ट बिन्नी, और पार्थिव पटेल भी हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि इन 6 खिलड़ियों ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है. इन खिलड़ियों ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाई थी. टीम इंडिया (Team India)के ये पूर्व खिलाड़ी अब ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रही लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार है. फैंस भी इनको जल्द से जल्द एक्शन में देखना चाहते हैं.

दुनिया के स्टार खिलड़ियों ने लिया है हिस्सा

Eoin Morgan

एफ्रो टी-10 का आयोजन ज़िम्बाब्वे में हो रहा है. जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से हरारे में होने वाली है. जिसमें दुनिया के लगभग स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे. इस  लीग में केवल संन्यास लिए हुए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं इंग्लैंड के कप्तान ईयान मोर्गन और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ भी हिस्सा लेने वाले हैं. बहरहाल इस लीग को देखने के लिए केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी देखने के लिए बेताब हैं.

कुल 6 टीमों ने लिया है हिस्सा

Afro T10 league

गौरतलब है कि इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले साल अबु धाबी में भी टी-10 लीग का आयोजन हुआ था. जिसकी सफलता के बाद अब ज़िम्बाब्वे में टी-10 लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर ज़िम्बाब्वे क्रिकेट मैनेजमेंट ने कहा

"जिम्बाब्वे में, हमने हमेशा अपने क्रिकेट को बहुत प्यार किया है और मुझे यकीन है कि टी 10 प्रारूप के साथ टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स की पहल को 20 जुलाई से भरपूर मनोरंजन और उल्लास के साथ स्वीकार किया जाएगा".

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Parthiv Patel Yusuf Pathan S. Sreesanth robin uthappa