टीम इंडिया में नहीं मिला सालों से मौका, तो इन 6 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया ऐलान

Published - 08 Jul 2025, 11:31 AM | Updated - 08 Jul 2025, 11:55 AM

Team India में नहीं मिला सालों से मौका, तो इन 6 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया ऐलान

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर हैं. जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बर्मिंघम एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी ने मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों शर्मनाक शिकस्त दी. फिलहाल, ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है.

वहीं इस टेस्ट सीरीज में 1 या 2 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा नजर अंदाज किया गया. ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलना डिजर्व करते थे. मगर, मौका नहीं दिया गया. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ भारत छोड़ इंग्लैंड की टीम के लिए खेलने का फैसला किया. इनमें से कुछ खिलाड़ी तो डेब्यू भी कर चुके हैं.

इंग्लैंड दौरे से BCCI ने इन 6 प्लेयर्स को Team India से रखा बाहर

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 19 खिलाड़ियों का चयन किया था. जिसमें हर्षित राणा को बैकअप प्लेयर के रूप में चुना गया था. लेकिन, वो भारत लौट चुके हैं. वहीं जब भारत का स्क्वाड सामने आया तो चयनचर्ताओं के सिलेक्शन पर सवाल उठाए गए थे.

वहीं शानदार फार्म में चल रहे प्लेयर्स को बाहर रखा गया. इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा, ईशान किशन, खलील अहमद, साईं किशोर और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर चल रही टेस्ट श्रृंखला में मौका देने के लायक नहीं समझा गया.

भारत छोड़ काउंटी क्रिकेट में इन टीमों का थामा हाथ

टेस्ट क्रिकेट में खेलना हर भारतीय प्लेयर का सपना होता है. इस प्रारूप में खेलने वाले प्लेयर को एक अलग ही सम्मान की नजर देखा जाता है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है.

वहीं, इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई डिजर्विंग खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला. जिसकी वजह से इन भारतीय खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को रूझाने और करयिर सुनिश्चित करने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया

1. ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. माना जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर से करार किया और अब काउंटी चैम्पियनशिप और वनडे कप में खेलते हुए नजर आएंगे.

2. तिलक वर्मा

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टी20 में अपनी बैटिंग से हर किसी को दिवाना बनाया है. लेकिन, अब टेस्ट जर्सी में खेलने का मन बना चुके हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर (Hampshire) से डेब्यू किया और पहले ही मैच में ससेक्स के खिलाफ धमाकेगार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया. वहींं दूसरे मैच में वार्किशायर के खिलाफ 56 और 46 रनों की पारी खेली.

3. ईशान किशन

आईपीएल 2025 में शतक जमाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं हो सकी और वो सीधा काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चले गए. वहां भारतीय बल्लेबाज ने नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) से डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने 87 और 77 रनों की शानदार पारी खेली.

4. युजवेद्र चहल

टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टेस्ट में डेब्यू का सपना देख रहे हैं. लेकिन, उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. मगर इंग्लैंड में उनका सफेद जर्सी में कहर देखने को मिला.

बता दें कि चहल ने 14 अगस्त 2024 डेब्यू किया था. पहले ही मैच में फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया, वहीं इस साल फिर इस टीम से अनुबंध किया और 29 जून, 2025 को केंट के खिलाफ काउंटी क्रिकेट पहला मैच खेला. इस दौरान 2 पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए.

5. खलील अहमद

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में 29 जून को एसेक्स के लिए पहला मैच खेला और 1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

6. साईं किशोर

28 साल के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) अपनी फिरकी का जलवा दिखाने किए माहिर है. साई किशोर ने 2025 के काउंटी चैंपियनशिप में सरे (Surrey) के साथ दो मैचों के लिए शॉर्ट‑टर्म डील साइन की है. ऐसे में साईं काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे.

जुलाई में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट समेत 5 सीनियर बाहर, शुभमन गिल कप्तान

Tagged:

indian cricket team team india Ajit Agarkar ENG vs IND County Championship
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर