डायमंड डक पर आउट होने वाले 5 प्रसिद्ध खिलाड़ी, साथ ही समझिये इसका पूरा खेल

author-image
Amit Choudhary
New Update
डायमंड डक पर आउट होने वाले 5 प्रसिद्ध खिलाड़ी, साथ ही समझिये इसका पूरा खेल

किसी भी खिलाड़ी के लिए Duck पर आउट होना काफी अपमानजनक घटना होती हैं। यूँ तो रोज हम खिलाड़ियों को Duck पर आउट होते हुए देखते हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी का Diamond Duck पर आउट होना बहुत ही दुर्लभ घटना हैं। क्रिकेट में Diamond Duck उस घटना को कहा जाता हैं जब बल्लेबाज बिना किसी गेंद का सामने करें ही आउट हो जाता। ऐसी घटना तब होती हैं जब खिलाड़ी बिना किसी गेंद का सामना करें ही रन आउट हो जाता।

अगर कोई भी बल्लेबाज Diamomd Duck पर आउट होता तो उसके लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात कही जा सकती हैं। यूँ तो क्रिकेट में इस तरह का कुछ बहुत कम ही होता है लेकिन फिर भी कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी है जो बिना गेंद खेले आउट हो चुके हैं। आगे आज हम ऐसे ही कुछ 5 प्रसिद्ध खिलाड़ियो की बात करने जाने वाले है जो वनडे मैचों में Diamond Duck पर आउट हुए हैं।

5 प्रसिद्ध क्रिकेटर जो वनडे में Diamond Duck पर हुए हैं आउट

5. सनथ जयसूर्या

publive-image

प्रसिद्ध खिलाड़ियो की सूची में सबसे पहला नाम सनथ जयसूर्या का हैं। सनथ जयसूर्या श्रीलंका के सबसे महान क्रिकेटर में से एक हैं। वनडे में वह एक बार Diamond Duck पर आउट हो चुके हैं। ये घटना साल 2009 में श्रीलंका और बांग्लादेश मैच की दौरान हुई । मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 152 रन बनाकर ही सिमट गयी थी और श्रीलंका को दूसरी पारी में केवल 153 रन का पीछा करने था।

लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका के तरफ से सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या आये । दोनों ही बल्लेबाज एक रन लेने के दौरान आपस में टकरा गए। जिसके कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या बिना कोई गेंद का सामना किया हुए रन आउट हो गए।

4. रिकी पोंटिंग

publive-image

इस सूची में अगला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग का हैं। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया एवं वर्ल्ड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर रिकी पोंटिंग अपने वनडे करियर में एक बार बिना किसी गेंद का सामना किये यानी की Dimaond Duck पर आउट हो चुके हैं।

ये घटना साल 2006 में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हुई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के तरफ से 275 रनों का लक्ष्य मिला था। पोंटिंग जब आये तब उनके साथ क्रीज पर साइमन कैटिच थे। दोनों के बीच ना समझी के कारण रिकी पोंटिंग को उस मैच में बिना किसी गेंद का सामना किया हुए ही अपना विकेट गवाँना पड़ा था।

3. ब्रेंडन मैक्कलम

publive-image

इस सूची में अगला नाम पूर्व न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम का हैं। ब्रेंडन मैक्कलम न्यूज़ीलैंड के लिए दिग्गज खिलाड़ी के साथ साथ एक दिग्गज कप्तान भी रहें हैं। ब्रेंडन मैक्कलम भी एक बार वनडे मैच में Diamond Duck पर आउट हो चुके हैं। वह 2003 में भारत के खिलाफ़ मैच में बिना किसी गेंद का सामना किये हुए आउट हो गए थे।

इस मैच में न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रही थी और ब्रेंडन मैक्कलम क्रीज पर 5वे विकेट के गिरने का बाद आया थे उस समय टीम का स्कोर केवल 130 रन ही था। उसी बीच ब्रेंडन मैक्कलम और लु विंसेंट के बीच ना समझी के कारण बिना किसी गेंद का सामना किया रन आउट हो गए। आगे चलकर उन्होंने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा और उन्हें भारत से 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

2. मार्टिन गप्टिल

publive-image

मार्टिन गप्टिल भी इस सूची का हिस्सा हैं। न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल वनडे में एक बार अपने करियर में diamond Duck पर आउट हो चुके हैं। वह 2013 मे साउथ अफ्रीका एवं न्यूज़ीलैंड के मैच के दौरान Diamond duck पर आउट हुए थे । इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था ।

इसी लक्ष्य का पीछा करने न्यूज़ीलैंड के ओर से सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट निकोल और मार्टिन गप्टिल के रूप में आये थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच मिलीभगत के कारण इस मैच में गुप्टिल बिना किसी गेंद का सामना किए ही रन आउट हो गए।

1. विराट कोहली

Diamond Duck

Diamond Duck पर आउट होने वाले खिलाड़ियो की सूची में अगला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का हैं। विराट कोहली आज के समय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो में से एक हैं। वह वनडे में Diamond Duck पर आउट साल 2010 में भारत-श्रीलंका-जिम्बाब्वे त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान हुए थे। भारतीय टीम का मैच ज़िम्बाब्वे के साथ था और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

विराट कोहली के साथ उस समय क्रीज के दूसरे तरफ विकेटकीपर दिनेश कार्तिक थे लेकिन दोनों के बीच नासमझी के कारण विराट कोहली को अपना विकेट बिना किसी गेंद का सामना किया हुए ही गवाना पड़ा था। भारत पारी के अंत में 285 रन बनाया था पर इस मैच में भारत जिम्बाब्वे से 6 विकेट से हार गया था।

विराट कोहली रिकी पोंटिग मार्टिन गप्टिल सनथ जयसूर्या ब्रैंडन मैक्कलम