6,6,6,6,6,4,4,4.... माही के सबसे ख़ास चेले ने रणजी में काटा बवाल, 321 रन की तूफानी पारी खेलते हुए धोनी को दी गुरु दक्षिणा

धोनी (MS Dhoni) के खास माने जाने वाले और आईपीएल में सीएसके की टीम में शामिल रहे एक खिलाड़ी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर तूफानी पारी खेल डाली है। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो उनका फैन बन...

author-image
CAH Cricket
New Update
6,6,6,6,6,4,4,4.... माही के सबसे ख़ास चेले ने रणजी में काटा बवाल, 321 रन की तूफानी पारी खेलते हुए धोनी को दी गुरु दक्षिणा

भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी (Ranji Trophy) में हर दिन कई खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते नजर आते हैं। टीम इंडिया के कई उभरते हुए सितारे रणजी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के एक खास खिलाड़ी ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल डाली है। 

धोनी (MS Dhoni) के खास माने जाने वाले और आईपीएल में सीएसके की टीम में शामिल रहे एक खिलाड़ी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर तूफानी पारी खेल डाली है। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो उनका फैन बन गया। आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं…

यह भी पढ़िए- 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जय शाह ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

रणजी में एमएस धोनी के चेले का कमाल  

MS Dhoni

इसी साल शुरूआती महीने में तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच हुए रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में धोनी (MS Dhoni) के खास माने जाने वाले नारायण जगदीशन ने कमाल की पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 403 गेंदों का सामना करते हुए 321 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के निकले थे। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने चंडीगढ़ को बड़े से मैच में हरा दिया। 

तमिलनाडु ने जीत मुकाबला

नारायण जगदीशन की मैराथन पारी के चलते तमिलनाडु की टीम ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों से हरा दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम केवल 11 रन ही बना पाई। इसके बाद तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन के 321 रनों की बदौलत 610 बनाकर पारी घोषित कर दी। दोबारा बल्लबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

IPL में सीएसके के लिए खेल चुके हैं जगदीशन

आईपीएल में नारायण जगदीशन ने पहली बार साल 2020/21 में कदम रखा था। पहली बार उनको धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके की टीम ने खरीदा था। इसके बाद साल 2023 में वो कोलकाता की टीम के साथ जुड़ गए थे। आईपीएल में अब तक उन्होंने 10 पारियों में 162 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 18 का रहा है। तो वहीं उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वो बेहद ही शानदार रहा है। 49 मैचों की 73 पारियों में उनके नाम 3152 रन दर्ज हैं और उनका औसत 48.49 का रहा है। 

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के परमानेंट टी20 उपकप्तान का हुआ ऐलान! जय शाह ने हार्दिक-गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

 

Narayan Jagadeesan MS Dhoni CHENNAI SUPER KINGS (CSK)