चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्या होगा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का भविष्य, किया बड़ा खुलासा

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सीजन खराब प्रदर्शन करने के बाद धोनी टीम की कप्तानी करेंगे या कोई और करेगा

author-image
Ashish Yadav
New Update

आईपीएल के मौजूदा सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से इतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, फिलहाल चेन्नई इस सीजन प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आईपीएल के इस सीजन चेन्नई की खराब प्रदर्शन करने की मुख्य वजह यह है कि टीम में धोनी सहित कई खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सीजन खराब प्रदर्शन करने के बाद धोनी टीम की कप्तानी करेंगे या कोई और करेगा।

क्या चेन्नई सुपर किंग्स में होगा बदलाव

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक कुल 12 मैच खेले जिसमें टीम को 8 मैच में हार मिली, सिर्फ 4 मैच में टीम जीत हासिल कर सकी। आईपीएल के इस सीजन चेन्नई ने अपना पहला ही मैच जीता था, उसके बाद चेन्नई को लगातार हार मिली। जिसकी वजह से टीम के लिए प्लेऑफ़ का सफर भी पहले ही खत्म हो गया।

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम सीएसके के खराब प्रदर्शन करने के बाद अब लोग टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रंग में नजर आ सकती है यानी कि कप्तान सहित कई खिलाड़ी बदल सकते हैं, लेकिन चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया और इन सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के भविष्य को लेकर बोले सीईओ

publive-image

पिछले दिनों टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथन से जब टीम के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां की,

"उन्हें पूरा विश्वास है कि आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई की कप्तानी करेंगे। उन्होंने चेन्नई के लिए तीन खिताब जीते, यह पहला साल है जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और ऐसा अब तक कोई नहीं कर पाया एक खराब साल का मतलब यह नहीं होता है कि हम हर चीज में बदलाव करेंगे"

"हम स्वीकार करते हैं कि टीम क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई जिस मैच में टीम को आसानी से जीत हासिल करनी थी, उनमें भी हार मिली टूर्नामेंट में सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया"

पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर चेन्नई

publive-image

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले पायदान पर है, आईपीएल इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था की चन्नई पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर हो, चेन्नई ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले जिसमें 4 मैच में टीम को जीत मिली बाकी 8 मैच चेन्नई हर गई। चेन्नई ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीत था।

आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी