ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएगी भारतीय टीम, धवन ने शेयर किया फर्स्ट लुक
Published - 24 Nov 2020, 01:02 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज को लेकर क्रिकेट फ़ैस काफी उत्सुक है, फैंस को उम्मीद है की आगामी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर भारतीय फैंस टीम इंडिया को नई जर्सी में देखने के लिए बेताब है। दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है।
नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। इस जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ताजा प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी में उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया का रंग ब्लू था।
लेकिन आगामी सीरीज के दौरान भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू होगा और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा। 80 के दशक में भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी को पहनती थी, 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने ऐसी ही जर्सी पहनी थी। इसी क्रम में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने जर्सी का फर्स्ट लुक साझा किया।
धवन ने साझा किया फर्स्ट लुक
दरअसल हाल ही में भारतीय टीम को नया किट स्पॉन्सर मिला है, पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी लेकिन अब टीम की किट स्पॉन्सर ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है। MPL कंपनी हर मैच के लिए बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी। टीम इंडिया के क्रिकेटर धवन ने जो पिक्चर साझा की है उसमें MPL का नाम भी नजर आ रहा है।
धवन ने नई जर्सी का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, "नई जर्सी ने आत्मविश्वास को वापस ला दिया, खेलने के लिए तैयार है"। धवन की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
धवन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में शिखर धवन की भूमिका काफी अहम होने वाली है, शिखर धवन ने पिछले दिनों खेले गए आईपीएल के दौरान धवन का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। धवन आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। टीम इंडिया उम्मीद करेगी की धवन का प्रदर्शन वैसा ही रहे जैसा उन्होंने आईपीएल में किया था।