6,6,6,6,6,6...रूतुराज के दोस्त में घुसी रिंकू सिंह की आत्मा, एक ही ओवर में ठोके इतने छक्के, बैटिंग देख फटी रह गई लोगों की आंखें

Published - 11 Jun 2024, 04:29 AM

Dhanraj Shinde , MPL 2024, Rinku Singh

Rinku Singh: देश में आईपीएल की तर्ज पर कई तरह की लीग खेली जाती हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में भी MPL नाम से मशहूर टी20 क्रिकेट लीग खेली जाती है. MPL के हालिया सीजन में एक खिलाड़ी का बल्ले से तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बल्लेबाज ने तूफान मचाते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तरह 5 छक्के जड़ दिये। लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद यह खिलाड़ी चर्चा में आ गया है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

इस बल्लेबाज ने Rinku Singh की तरह मचाया कोहराम

  • दरअसल, हाल ही में एमपीएल (MPL 2024) में रत्नागिरी जेट्स और ईगल नासिक टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला गया,
  • इस मैच में ईगल नासिक टाइटन्स के खिलाड़ी धनराज शिंदे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा
  • धनराज शिंदे ने रिंकू सिंह की तरह एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया. आपको बता दें कि यह मैच बारिश के कारण बाधित हुआ था.
  • इसलिए मैच केवल पांच ओवर का खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए, रत्नागिरी जेट्स ने पांच ओवर में 83 रन बोर्ड पर लगाए.
  • इन रनों का पीछा करने उतरी ईगल नासिक टाइटन्स टीम को शुरुआती झटके लगे.

धनराज शिंदे में आई Rinku Singh की आत्मा

  • ऐसा लग रहा था कि नासिक की टीम एमपीएल (MPL 2024) का यह मैच हार जाएगी.
  • लेकिन किसी ने भी इसका अनुमान नहीं लगाया था. क्योंकि नासिक ने धीरे-धीरे रन बनाए. अब टीम को सिर्फ 18 गेंदों में 43 रनों की जरूरत थी और तीसरे ओवर में सिर्फ 13 रन आए.
  • जीत के लिए अगले दो ओवर में 30 रनों की जरूरत थी. इसके बाद टीम के बल्लेबाज धनराज शिंदे ने जो कारनामा किया, वह देखने लायक था.

Rinku Singh की तरह धनराज शिंदे ने अपनी टीम की बचाई लाज

  • हालाँकि, उन्होंने ये छक्के लगातार नहीं लगाए, दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने एक डॉट बॉल खेली और फिर लगातार 3 छक्के लगाए.
  • नासिक की इस शानदार जीत में धनराज शिंदे ने 13 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली.
  • लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर सभी को रिंकू सिंह का कारनामा याद आ गया.

ये भी पढ़ें :“वो पाकिस्तान के लिए खेल क्यों रहा है..” शर्मनाक हार पर इस पाक खिलाड़ी का इफ्तिखार अहमद पर फूटा गुस्सा, देश से निकालने की उठाई मांग

Tagged:

Dhanraj Shinde MPL 2024 Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.