Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबलो से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को चुना. लेकिन, एक धाकड़ खिलाड़ी को विराट का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. वहीं चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस प्लेयर ने तूफानी शतक ठोक रोहित शर्मा और अजीत अगरकर को आईना दिखा दिया है.
Virat Kohli की जगह इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना चयनकर्ताओ के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि किंग कोहली मिडिल ऑर्डर में बड़ा किरदार अदा करते हैं. उन्होंने नबर-3 की पोजिशन पर खेलते हुए भारत को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन गैरमौजूगी में RCB की ओर खेलने वाले रजत पाटीदार को चुना. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) कर नजर अंदाज किया गया. उसके बावजूद पडिक्कल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेल दी है.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ Devdutt Padikkal ने ठोका शतक
एक ओर और भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी ओर भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस की जूनियर टीमें आमने-सामने है. अहमदाबाद में भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला गया.
इस मुकाबले में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 118 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पडिक्कल 105 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 17 चौके भी देखने को मिले. बता दें कि खबर लिखे जाने जाने तक भारत ए ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों की लीड बना ली है.
HUNDRED FOR DEVDUTT PADIKKAL....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2024
Hundred from 118 balls against England Lions - he has been in ridiculous touch in all formats in this season - A breakthrough season for Dev. pic.twitter.com/pHNZu8LXU8
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी से करीबी बढ़ाने के लिए सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल से तोड़ा नाता, इंस्टा पर किया अनफॉलो