आरसीबी के लिए खुशखबरी आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये बल्लेबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में एक के बाद एक खिलाड़ी विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल सीजन शुरु होने से पहले खतरनाक फॉर्म में आ चुके हैं।

देवदत्त पडिक्कल का बल्ला उगर रहा है आग

देवदत्त पडिक्कल

कर्नाटक क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है। खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक 4 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बैक टू बैक शतक लगाते हुए 144.33 के औसत से 427 रन बना लिए हैं।

इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। देवदत्त ने केरल के सामने 126 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, तो वहीं ओडिसा के सामने 156 रनों का धमाकेदार शतक लगाया। इस धमाकेदार फॉर्म के साथ जब वह आईपीएल में एंट्री करेंगे, तो आरसीबी को यकीनन अच्छी शुरुआत दे सकेंगे।

2020 में आरसीबी के लिए बनाए थे सबसे अधिक रन

आईपीएल 2020 का सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी शानदार रहा। फ्रेंचाइजी ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया। इसमें कहीं ना कहीं टीम के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का योगदान अहम रहा।

देवदत्त पडिक्कल ने पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया था। ओपनर ने 15 मैचों में 31.53 के औसत से 473 रन बनाए थे। अब आगामी सीजन में भी एक बार फिर फ्रेंजाइजी युवा खिलाड़ी से ऐसे ही खेल की उम्मीद करेगी।

शेड्यूल अभी नहीं हुआ है जारी

देवदत्त पडिक्कल

आईपीएल 2021 का ऑक्शन हो चुका है और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप भी दे दिया है। ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने मिलाकर 145.30 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 59 खिलाड़ियों को खरीदा।

अब सभी को बेसब्री से इंतजार है, तो बस बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2021 के शेड्यूल को जारी करने का। अब तक बीसीसीआई ने भले ही वेन्यू और तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबरों की मानें, तो ये आईपीएल सीजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरु हो सकता है और इसकी मेजबानी भारत ही करेगा।

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021