IPL 2024 में रन बनाए या विकेट चटकाएं, अब कभी इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री, 24 साल का खिलाड़ी भी शामिल

Published - 04 Mar 2024, 11:57 AM

IPL 2024 में रन बनाए या विकेट चटकाएं, अब कभी इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री, 24...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. टी 20 विश्व कप 2024 से पहले हो रहा IPL दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. लीग में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अपने नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं.

भारत के भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका टी 20 विश्व कप 2024 में चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही होगा. लेकिन तीन ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी हैं जो चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर लें शायद वे भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाएंगे. न ही सिर्फ टी 20 विश्व कप बल्कि भविष्य में भी उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो चुकी है.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. हाल ही में उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. जो इशारा है कि अब बीसीसीआई धवन को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है और IPL 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस 38 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं हो पाएगी. बता दें कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर आईपीएल में हर साल नजर आते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पिछले सीजन में भी उन्होंने 11 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 373 रन बनाए थे.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. स्विंग किंग के रुप में मशहूर ये गेंदबाज टीम इंडिया से एक साल से अधिक समय से बाहर है. टीम में आकाश दीप, मुकेश कुमार, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है.

लेकिन घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भुवी को मौका नहीं दिया जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि IPL 2024 में उनका बेहतर प्रदर्शन भी उन्हें शायद ही टीम इंडिया में वापसी करा पाए. भुवनेश्वर भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट ले चुके हैं.

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम भारत के उन युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में लिया जाता था जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की छवि दिखती थी लेकिन महज 18 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले और अपनी डेब्यू टेस्ट इनिंग में शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के फॉर्म में साल दर साल लगातार गिरावट आई है और वे लगभग 2 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. आईपीएल में भी उनका बल्ला नहीं चल रहा है.

इसलिए IPL 2024 में अगर उनके बल्ले से रन निकलते भी हैं तो भी उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. इसकी वजह टीम ओपनिंग स्लॉट के लिए तगड़ी कंपटीशन है. टीम इंडिया में इस समय यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे तगड़े युवा खिलाड़ी हैं. साई सुदर्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा अभी मौजूदा हैं. इसलिए इन खिलाड़ियों के बीच 24 साल के ओपनर पृथ्वी के लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लौटते ही बर्बाद हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, वापसी के इंतजार में ही गुजर जाएगी जवानी

ये भी पढ़ें - सरफराज खान के खिलाफ सौरव गांगुली ने जमकर उगला जहर, बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स से किया बाहर

Tagged:

shikhar dhawan Prithvi Shaw bhuvneshwar kumar team india IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.