VIDEO: फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं डाली पाकिस्तान टीम को घास, ICC के फैसले को भी किया नजरअंदाज

Published - 29 Sep 2025, 12:30 AM | Updated - 29 Sep 2025, 12:37 AM

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्या एंड कंपनी ने मैन इन ग्रीन को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पाकिस्तान (IND vs PAK) की पारी को 19.1 ओवर में 146 रन पर रोक दिया।

147 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप 2025 का खिताब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जीत लिया है। साथ ही इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों को बिल्कुल भी घास नहीं डाली। 14 सितंबर से जारी नो हैंडशेक अभियान फाइनल मैच में भी जारी रहा है।

IND vs PAK: फिर नजरअंदाज हुआ पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम (IND vs PAK) अपने नो हैंडशेक वाले फैसले पर एक बार फिर अडिग रही। सबसे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नजर अंदाज किया और फिर रिंकू सिंह के बल्ले से विनिंग फॉर निकलने के बाद बल्लेबाजी कर रहे रिंकू और तिलक की जोड़ी ने पाकिस्तानी (IND vs PAK) खिलाड़ियों को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया।

इससे साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से किसी भी तरह का कोई व्यवहार रखने के मूड में नहीं है। टीम इंडिया को जीत दिलाते ही ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर ही जीत का जश्न मनाने लगे, लेकिन इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ देखा तक नहीं।

पाकिस्तान पर फुटा तिलक का गुस्सा

इस मैच के हीरो कोई और नहीं बल्कि 22 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और चार शानदार छक्के लगाए थे, जबकि अंत तक वर्मा चट्टान की तरह मैदान पर टिके रहे।

जब भारत ने मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया तो इस दौरान तिलक वर्मा काफी गर्म जोशी के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस तिलक के इस आक्रामक जश्न को काफी पसंद कर रहे हैं जबकि इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह के बल्ले से निकले चौके ने भारत को जीत की दहलीज पार करवाई।

VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है पाकिस्तानी खिलाड़ी, हारिस रऊफ के बाद शाहीन अफरीदी ने भी की ये शर्मनाक हरकत

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत (IND vs PAK) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बावजूद पाक आर्मी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद 147 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन बड़े विकेट सिर्फ 20 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत की दिलाई। एक समय भारत इस मुकाबले में काफी पीछे नजर आ रहा था।

लेकिन इन तिकड़ी बल्लेबाजों की जोड़ी ने भारत को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया की एशिया कप 2025 में यह पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ लगातार तीसरी और इस साल की लगातार चौथी जीत है, जो कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आई है।

IND vs PAK: चट्टान की तरह खड़े रहे तिलक वर्मा, तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत को दिलाई खिताबी जीत, पाकिस्तान के हाथ लगी 5 विकेट से हार

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर