दिल्ली कैपिटल्स ने सिडनी टेस्ट के बीच किया कप्तान का ऐलान, 40 साल के इस बूढ़े को सौंपी जिम्मेदारी, उपकप्तान भी घोषित
Published - 03 Jan 2025, 11:15 AM

Table of Contents
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान घोषित!
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज करके सभी को हैरानी में डाल दिया था, इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि इस टीम की कप्तानी का जिम्मा किस खिलाड़ी को सौंपा जाएगा। कप्तानी के दावेदारों में बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन ने सभी के दावों को गलत साबित कर नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने की दावेदारी कर ली है।
दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर केएल राहुल (KL Rahul) को खरीदा था। केएल के दिल्ली में जाते ही कयास लगने शुरू हो चुके थे कि दिल्ली की कमान इसी विकेटकीपर बल्लेबाज को सौंपी जाएगी। हालांकि, अभी तक दिल्ली की तरफ से कप्तानी को लेकर किसी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन ये तय माना जा रहा है कि उन्हें ही फ्रेंचाइजी ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी। इसका एक बड़ा कारण ये है कि उन्हें आईपीएल ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है, ऐसे में किसी और पर टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
उपकप्तानी कर सकते हैं RCB के कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल चुके फाफ डू प्लेसिस को मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद ऑक्शन में उतरे 40 वर्षीय फाफ को 2 करोड़ की बेस प्राइज पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने खेमे में शामिल किया था। फाफ को जब दिल्ली ने खरीदा था तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि फाफ को दिल्ली का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फाफ को इस लीग में दिल्ली का उपकप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस दिल्ली की पारी की शुरुआत करते भी दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होते देख आगबबूला हुए नवजोत सिंह सिद्धू, गंभीर-अगरकर समेत BCCI को सुनाई खरी-खरी
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में चमकने वाले हैं ये 3 युवा खिलाड़ी, रोहित शर्मा अपनी जगह बचाने के लिए नहीं देते थे मौका
Tagged:
Delhi Capitals kl rahul Faf Du Plessis IPL 2025