श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए दीपक चाहर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND: यदि एक साथ खेले पांड्या-चाहर ब्रदर्स, तो 87 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। सीनियर खिलाड़ियों की ये टीम जब इंग्लैंड में होगी। तभी युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। श्रीलंका में सीमित ओवर सीरीज खेली जानी है। हालांकि अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन क्रिकेट गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा?

शिखर धवन होंगे कप्तानी के अच्छे विकल्प

team india

श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन होगा? इस बात की चर्चा काफी जोरों-शोरों से हो रही हैं। कुछ लोग शिखर धवन के नाम पर चर्चा कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि हार्दिक पांड्या को Team India की कमान सौंपी जा सकती है। अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपक चाहर ने शिखर धवन को कप्तानी दिए जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा,

“शिखर भाई कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प होंगे। वो काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्हें काफी अनुभव है। मेरे लिए, एक सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाया चाहिए क्योंकि खिलाड़ी उन्हें एक सीनियर की तरह देखते हैं और सम्मान करते हैं और ईमानदारी से उनकी बात मानते हैं। खिलाड़ियों को अपने कप्तान का सम्मान करना चाहिए। वो एक अच्छा विकल्प होंगे।”

अनुभव देता है आत्मविश्वास

तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले तीन सीजनों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर मुख्य गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं। तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह सीमित ओवर में काफी गेंदबाजी कर चुके हैं। अब दीपक का कहना है कि अनुभव आपको आत्मविश्वास देता है। चाहर खुद को श्रीलंका दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

“मैं श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की। मैं अच्छी लय में था। मैं श्रीलंका में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मेरे विचार से अनुभव आपको आत्मविश्वास देता है।”

श्रीलंका के खिलाफ जीत करेंगे हासिल

team india

Team India को श्रीलंका दौरे पर जाना है। जहां, दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 व वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि अभी सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, मगर जुलाई में ये दौरा निश्चित है। इसके लिए राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच की भूमिका सौंपी जा रही है। वहीं युवा खिलाड़ियों से सजी टीम श्रीलंका जाएगी। दीपक ने आगे कहा,

“अब मेरे पास अनुभव है और मुझे श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास है। मुझे यकीन है हम श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करेंगे। हमारा दूसरा स्क्वाड हमारी प्रमुख टीम जितना ही मजबूत है। हमारे पास कई विकल्प हैं।”

शिखर धवन भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका क्रिकेट टीम राहुल चाहर