दीप दासगुप्ता का बड़ा बयान, बताया श्रीलंका सीरीज की डेट टलने के बाद क्या हो सकती है परेशानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Deep Dasgupta-Ind vs SL

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल दोनों देशों के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली थी. लेकिन, उससे पहले मेजबान टीम के दो स्टॉफ सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस श्रृंखला की डेट को आगे के लिए टाल दिया गया है.

श्रीलंका में फूटा कोरोना बम तो टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल

Deep Dasgupta

दरअसल इंग्लैंड दौरे से लौटी श्रीलंकाई टीम पर कोराना का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. ऐसे में शिखर धवन के नेतृत्व में होने वाली इस सीरीज में टीम को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसे लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है. 13 जुलाई के बजाय अब एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज 18 जुलाई से होगा.

दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) का मानना है कि, श्रीलंका के खिलाफ वाले वाली सीरीज में देरी की वजह से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल का इंग्लैंड दौरा प्रभावित हो सकता है. दरअसल इस तरह की अटकलें काफी समय से लग रही हैं कि, शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उन्हें इस पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह शॉ और पडिक्कल को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की इच्छा जताई गई है. इसलिए वो इंग्लैंड जा सकते हैं.

शॉ और पडिक्कल का इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल

publive-image

अपने यूट्यूब चैनल की एक नई वीडियो में बातचीत करते हुए दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने कहा कि, शेड्यूल में बदलाव होने के कारण ये दोनों युवा चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. इसके कारण यह संदेह पैदा होता है कि क्या विराट एंड कंपनी को वाकई में दोनों को ब्रिटेन दौरे पर बुलाने की जरूरत पड़ेगी.

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले एक हफ्ता 10 दिन से ये चल रहा था कि, कुछ जो ओपनर हैं वो श्रीलंका से इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए जाएंगे. जिसमें पडिक्कल और पृथ्वी शॉ के बारे में बात हो रही थी. लेकिन, सीरीज डिले होने के बाद आप 29 जुलाई तक वहीं पर रहेंगे. वहां से यदि आप 30 को निकलते हैं तो आपके पास दो विकल्प होंगे. अगर आप इंग्लैंड जाते भी हैं तो वहां पर क्वारंटीन पीरियड 10 से 11 दिन का है. या फिर आपको किसी और देश में जाना होगा. जो रेड लिस्ट में ना होकर ग्रीन लिस्ट में हो.

क्यों प्रभावित हो सकता है दोनों युवा खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरा?

publive-image

उन्होंने आगे कहा कि, वहां पर आपको 11 दिन रहना होगा. इसके बाद ही आप ब्रिटेन में लैंड कर सकते हैं. अब जब आप टेस्ट खेलने जा रहे हैं तो जाते ऐसा नहीं है कि, वहां पहुंचते ही आप खेलना शुरू कर देंगे. ऐसे में आपको अभ्यास के लिए तकरीबन हफ्तेभर का वक्त चाहिए होगा. क्योंकि आपको वहां पर रेड बॉल से खेलना होगा. मुझे ऐसा लगता है कि, इस डेट के टलने के बाद उनके जाने के प्रोसेस में भी देरी हो गई है. इसलिए अगर फिर भी वो जाते हैं तो मुझे नहीं लगता कि चौथे टेस्ट से पहले वो सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे.

दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने आगे कहा कि, अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या दो टेस्ट मैच के लिए वहां जाना जरूरी है? क्या वहां पर इन्हें भेजना चाहिए? क्योंकि वहां पर टीम के पास पहले से ही 5 ओपनिंग विकल्प उपलब्ध हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल पृथ्वी शॉ देवदत्त पडिक्कल इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021 दीप दासगुप्ता