![IND vs BAN ODI Match](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/ATTXFcj6sFOjxdX9ww6t.jpg)
IND vs BAN: भारत के लिए साल 2025 काफी चुनौती पूर्ण रहने वाला है। 2025 में भारत को कई अहम मुकाबले खेलने हैं तो इसी साल भारत को बांग्लादेश का दौरा भी करना है। इस दौरे पर भारत को तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेलने हैं। बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर कई भारतीय खिलाड़ियों की टीम में दोबारा वापसी हो सकती है तो कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ-साथ ईशान किशन की भी इस दौरे से टीम में वापसी संभव हैं, तो नीतीश कुमार रेड्डी का वनडे डेब्यू भी इसी सीरीज के साथ हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन इस दौरे के लिए चुना जा सकता है।
ईशान-शमी की होगी वापसी
बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जब आखिरी बार बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर वनडे सीरीज खेलने गए थे तब उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। इस सीरीज पर ईशान किशन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर 210 रन की धुआंधार पारी खेली थी।
किशन ने महज 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ दिया था। उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। इसके बाद एक बार फिर ईशान किशन को अगस्त 2025 से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। किशन के अलावा मोहम्मद शमी भी चोट के बाद इसी सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। हालांकि, शमी ने घरेलू मुकाबले खेलने शुरू कर दिए हैं, लेकिन बीसीसीआई के मेडिकल टीम का कहना है कि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी वापसी नहीं करते हैं तो वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
नीतीश रेड्डी करेंगे डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की जल्द ही वनडे टीम में भी वापसी हो सकती हैं। इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में एक शतक भी जड़ा था। वह भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्दी ही 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते देखा जा सकता है।
अगर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नहीं चुने जाते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) करियर का पहला वनडे मुकाबला खेल सकते हैं। बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट से पहले टी20आई सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं। उस दौरान उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था, इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला। टेस्ट में भी उनके प्रदर्शन से सभी काफी प्रभावित हुए थे। अब जल्द ही यह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू करते दिखाई दे सकता है।
ऐसी होगी भारत की संभावित 16 सदस्यीय खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- बुमराह-पंत की वापसी, पंड्या उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के साथ फिर गौतम गंभीर ने किया भेदभाव, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑल राउंडर पर गिरी गाज