DC vs MI Highlights: 42 चौके- 29 छक्के, 258 के रनचेज में तिलक वर्मा ने अकेले की लड़ाई, घर के भेदी ने मुंबई की लंका जलाई, 10 रनों से दिल्ली की जीत
DC vs MI Highlights: 42 चौके- 29 छक्के, 258 के रनचेज में तिलक वर्मा ने अकेले की लड़ाई, घर के भेदी ने मुंबई की लंका जलाई, 10 रनों से दिल्ली की जीत

DC vs MI Highlights:आईपीएल 2024 में शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेज़र और शाई होप की तूफानी पारी के दम पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 8 रन और ईशान किशन ने 20 रनों की पारी खेली. तिलक ने अर्धशतक जमाया इसके बावजूद मुंबई को 10 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया.

DC vs MI Highlights: दिल्ली- 257/4

1 से 6 ओवर|| दिल्ली-92/0

  • दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे ज़ैक फ्रेज़र और अभिषेक पोरेल ने शानादार शुरुआत दिलाई. पहली ही ओवर में ज़ैक ने 19 रन जड़ दिए.
  • दूसरे ओवर में ज़ैक और पोरेल ने मिलकर 18 जबकि तीसरे मुकाबले में भी दोनों ने मिलकर 18 रन जोड़ दिए.

7 से 15 ओवर|| दिल्ली- 190/3

  • दिल्ली को 7.3 ओवर में ज़ैक फ्रेज़र के रूप में बड़ा झटका लगा. उन्होंने ताबड़तोड़ 27 गेंद में 84 रनों की पारी खेली.
  • 9.4 ओवर में अभिषेक पोरेल ने भी दिल्ली का साथ छोड़ दिया. उन्होंने मोहम्मद नबी की गेंद पर गलत शॉट खेला और कैच आउट हुए. पोरेल ने 27 गेंद में 36 रन बनाए.
  • ल्यूक वुड ने शाई होप को चलता किया. होप ने 17 गेंद में 41 रनों की तूफानी पारी खेली और 13.4 ओवर में पवेलियन लौट गए.
  • 14.1 ओवर में नेहाल वढेरा ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवन दान दे दिया.

15 से 20 ओवर|| दिल्ली- 257/4

  • दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी पांच ओवर में खतरनाक बल्लेबाज़ी की. ट्रिस्टन स्टब्स और ऋषभ पंत का जलवा देखनो को मिला. स्टब्स ने नाबाद 25 गेंद में 48 रन बनाए.
  • वहीं 18.1 ओवर में ऋषभ पंत ने टीम का साथ छोड़ दिया. उन्हें बुमराह ने 29 रनों पर चलता किया.
  • 19.3 ओवर में स्टब्स को एक और जीवनदान मिला. इस बार भी नेहाल वढेरा ने उनका कैच डीप मिडविकेट की दिशा में छोड़ दिया.

DC vs MI Highlights: मुंबई-247/9

1 से 6 ओवर|| मुंबई- 65/3

  • उम्मीद के मुताबिक दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. 3.1 ओवर में खलील अहमद ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित ने 8 गेंद में 8 रन बनाए.
  • ईशान किशन ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. 4.1 ओवर में मुकेश कुमार ने ईशान को 20 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया.
  • 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर खलील को दूसरी सफलता मिली. उन्होंने इस बार सूर्यकुमार यादव को 26 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.

7 से 15 ओवर|| मुंबई- 173/5

  • रासिख डार सलाम ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को आउट कर दिया. पंड्या ने 24 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. वे 12.3 ओवर में पवेलियन लौटे.
  • 12.5 ओवर में रासिख को दूसरी सफलता नेहाल वढेरा के रूप में मिली. वढेरा 2 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने. बता दें कि रासिख पहले मुंबई इंडियंस में थे ऐसे में वे टीम की बल्लेबाज़ी को भलि भाती जानते थे और उन्होंने दो अहम विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी.

15 से 20 ओवर|| मुंबई- 247/9

  • 17.4 ओवर में मुंबई इंडियंस को मुकेश कुमार ने 6वां झटका दिया. उन्होंने 17 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया.
  • रासिख डार सलाम ने अपनी तीसरी सफलता मोहम्मद नबी के रूप में ली. नबी 4 गेंद में 7 रन बनाकर 18.3 ओवर में पवेलियन लौटे.
  • मुकेश कुमार ने 19.1 ओवर में तिलक वर्मा को आउट कर दिया. तिलक अकेले इस मैच में अंत तक लड़े. उन्होंने 32 गेंद में 63 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि मुंबई को इसके बावजूद 10 रनों से पीछे रहना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश