DC vs KKR, MATCH REPORT: पृथ्वी शॉ के चौकों-छक्कों ने पार की दिल्ली की नईया, 7 विकेट से केकेआर को दी शिकस्त

author-image
Shilpi Sharma
New Update
DC vs KKR

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 25वां मैच गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का निर्णय करते हुए इयोन मॉर्गन को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का लक्ष्य दिया था.

बेहद खराब रही केकेआर टीम की शुरूआत

publive-image

टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे नितीश राणा और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की. लेकिन टीम के लिए यह शुरूआत बेहद खराब रही. 1 चौके और 1 छक्के की मदद से महज 12 रन बनाकर राणा एक बार फिर जल्दी पवेलियन वापस, लौट गए. दिल्ली को यह बड़ी सफलता स्पिनर गेंदबाद अक्षर पटेल ने दिलाई.

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन,  19 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर ललित यादव को कैच दे बैठे. तो वहीं सुनील नारायण और इयोन मॉर्गन फिर से डकआउट का शिकार हुए और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.

बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने खेली अच्छी पारी, दिल्ली को जीत के लिए दिया था 154 रन का लक्ष्य

publive-image

लगातार दो बड़े झटके लगने के बाद मैदान पर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन इस दौरान क्रीज पर पूरी तरह से जम चुके ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आवेश खान की गेंद पर स्टीव स्मिथ की गेंद पर कैच दे बैठे.  बिना पारी शुभमन गिल फिनिश किए वापस पवेलियन लौट गए.

इस विकेट पतन के बाद दिनेश कार्तिक ने बर्थडे ब्वॉय रसेल के साथ अच्छी फिनिशिंग की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाए और 10 गेंद पर 14 रन बनाकर LBW हो गए. आखिर में पैट कमिंस बल्लेबाजी के उतरे. उन्होंने  1 चौके मदद से 12 रन बनाए. जबकि रसेल ने छक्के के साथ पारी का अंत करते हुए 27 गेंद पर नाबाद 45 रन जड़े. जीत के लिए केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आगे 154 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.

पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा कारनामा, दिल्ली की जीत में दिया महत्वपूर्ण योगदान

publive-image

154 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने तो तहलका मचा दिया. ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने शुरूआत के पहले ही ओवर में गेंदबाजी करने आए शिवम मावी की 6 गेंद पर 6 करारे चौके जड़े. ऐसा करने वाले वो आईपीएल के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

उनकी पारी दर्शकों मनोरंजन का भी कारण बनी. एक ही ओवर में उन्होंने 24 रन बना डाले और शुरूआत से ही केकेआर पर दबाव बनाए. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ ने एक और बड़ा कारनामा किया. उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर शानदार अर्धशतक भी जड़ा. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्के शामिल थे. तो वहीं दूसरी तरफ क्रीज पर उनके साथ शिखर धवन भी अच्छी बल्लेबाजी की.

दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मैच

publive-image

हालांकि पहली सफलता केकेआर को दिल्ली के खिलाफ 132 के बाद मिली. इस दौरान 13.5 ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर धवन 46 रन बनाकर IBW हो गए. लेकिन उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. धवन के जाने के बाद पंत ने शॉ के साथ मिलकर कुछ बड़े शॉट्स लगाए. लेकिन, इस टीम को दूसरा झटका 15.2 ओवर में तब लगा जब कमिंस की गेंद पर 82 रन बनाकर वो कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन इस मैच को दिल्ली ने 16.3 ही ओवर में अपने नाम करते हुए केकेआर को 7 विकेट से हराया.

शिखर धवन कोलकाता नाइट राइडर्स पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स