ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का अनसोल्ड जाना क्रिकेट प्रेमियों के लिए तगड़े झटके से कम नहीं है। भारतीय टी20 लीग में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस बीच डेविड वॉर्नर ने 197 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सनसनी मचाई। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने (David Warner) छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी।
डेविड वॉर्नर के बल्ले ने उगली आग
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। टी20 ही नहीं वनडे क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। साल 2013 में हुए 50 ओवर के टूर्नामेंट रयोबी वन-डे कप के एक मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
24 अक्टूबर 2013 में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स का आमना-सामना हुआ। इसमें टॉस जीतकर विक्टोरिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 322 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। सलामी जोड़ी के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम यह स्कोर हासिल कर पाई।
शतकीय पारी खेल मचाई सनसनी
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यू साउथ वेल्स ने मात्र 49.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धमाकेदार पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 139.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 197 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 10 छक्के निकले। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए। डेविड वॉर्नर के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो 210 मैच की 208 पारियों में 28 शतक की मदद से उन्होंने 8886 रन जड़े हैं।
IPL 2024 में रहे थे फ्लॉप
गौरतलब है कि प्रदर्शन में गिरावट के कारण डेविड वार्नर (David Warner) को मेगा नीलामी में खरीदार मिलना मुश्किल हो गया था। आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। आठ मुकाबलों की आठ पारियों में उनके बल्ले से 21 की औसत से महज 168 रन निकले, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इससे पहले सीजन में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 184 मैच में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: RCB की गलती का इस फ्रेंचाइजी ने उठाया फायदा, IPL 2025 नीलामी में एक साथ खरीदे 2 कप्तान