David Warner को SRH से ड्रॉप करने की थी अलग वजह, कोच Brad Haddin ने बताया क्यों किया गया था बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dropping David Warner During IPL Was Not Cricket Decision-Brad Haddin

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी शानदार पारी से सभी का ध्यान खींचा था. टीम को चैंपियन बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस फाइनल मैच में उन्होंने 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके साथ ही लीग मैचों में भी उन्होंने टीम को जिताने में कई बेहतरीन पारी खेली थी. यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसके बाद उनकी पत्नी कैंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर निशाना भी साधा था. जिसका जवाब अब हैदराबाद टीम के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने दिया है और बताया है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) को क्यों प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया था.

असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

David Warner-Brad Haddin

दरअसल जिस वक्त हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया था उस वक्त टीम पर कई सारे सवाल भी खड़े हुआ था. जिसका जवाब खुलकर नहीं दिया गया था. लेकिन, अब असिस्टेंट कोच ने इसके पीछे की पूरी वजह के बारे में बताया है. द ग्रेड क्रिकेटर में अपनी बात रखते हुए हैडिन ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उनका कहना है कि वॉर्नर को खराब फॉर्म की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया था.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोचिंग स्टाफ डेविड वॉर्नर (David Warner) को हटाने के पक्ष में ही नहीं था. उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की वजह ‘क्रिकेट’ से अलग थी. हैडिन ने सीधे इसके बारे में तो कुछ नहीं बताया. लेकिन, जिस तरह से उन्होंने संकेत दिए उससे ये पता चलता है कि वॉर्नर को हटाने का फैसला SRH मालिकों की ओर से लिया गया हो सकता है.

सलामी बल्लेबाज को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने की वजह थी अलग-हैडिन

Brad Haddin Brad Haddin

हैडिन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा,

"मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ आपको एक बात का एहसास हुआ कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं था. बस उन्होंने मैच प्रैक्टिस नहीं की थी. कोरोना की वजह से वो लंबे ब्रेक पर थे. वो वेस्टइंडीज या बांग्लादेश भी नहीं गए थे. लेकिन, उनके बल्ले पर गेंद अच्छी आ रही थी और हालात हमारे सभी के नियंत्रण से बाहर थे.

यहां तक ​​कि कोचिंग स्टाफ भी इस मसले पर कुछ नहीं कर पाया. ऐसा इसलिए नहीं था क्योंकि वह फॉर्म में नहीं थे. उन्हें दोबारा लय हासिल करने के लिए बस कुछ मैच का समय चाहिए था. जैसा कि हमने टी20 विश्व कप में देखा कि कुछ मैच बीत जाने के बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की."

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में छिन गई थी कप्तानी

David Warner-IPL 2021 David Warner

इसी साल सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (David Warner) से IPL 2021 के पहले फेज में कप्तानी छीन ली थी. ये बदलाव उस वक्त किया गया था जब सनराजइर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी और 6 में से केवल 1 मैच ही जीत सकी थी. इसके बाद दूसरे फेज में उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था.

David Warner ने साबित कर दिया “फॉर्म ही टेम्पररी, क्लास इज परमानेंट” | जीत के बाद Steve Smith ने जताई खुशी, 

david warner IPL 2021 Brad Haddin