डेविड वॉर्नर ने फैंस से हेल्प मांगने के लिए शेयर किया वीडियो, तो रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL में क्रिस गेल के 175* सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं यह 5 खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। विदेशी खिलाड़ी भारत आकर अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) भी भारत आ चुके हैं और फिलहाल उन्हें एक सप्ताह के नियमित क्वारेंटीन पीरियड में रहना होगा। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से मदद मांगी है।

David Warner ने मांगी फैंस से मदद

आईपीएल 2021 के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) भी भारत आ चुके हैं। उन्हें अब एक सप्ताह के नियमित क्वारेंटीन पीरियड में रहना है। अब ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से कुछ टिप्स मांगे हैं कि वह क्वारेंटीन पीरियड में क्या करें। इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

"मैं आ गया हूं और खेलने लिए तैयार हूं, लेकिन एक समस्या मुझे अगले कुछ दिनों के क्वारंटाइन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए कुछ विचारों की आवश्यकता है !! कृपया मुझे कुछ विचार दें और कमेंट करें।"

वहीं उन्होंने कहा,

"मैं एक बड़े पैमाने पर भारी नींद लेने के बाद जाग गया हूं, चेन्नई में कल दोपहर यहां पहुंचा। क्वारंटाइन में 6-7 दिन बिताने हैं। मुझे कुछ विचारों की आवश्यकता है, कृपया नीचे टिप्पणी करें मुझे कुछ विचार दें, जिसमें मजेदार सामान, मूर्खतापूर्ण सामान जो भी हो। नेटफ्लिक्स शो भी जो मुझे कुछ चाहिए।"

रोहित शर्मा ने ली वॉर्नर की चुटकी

david warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जब फैंस से क्वारेंटीन पीरियड के लिए टिप्स मांगे, तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने वॉर्नर की चुटकी ले ली। दरअसल, पिछले कुछ वक्त और खासकर लॉकडाउन के दर्मियां वॉर्नर टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहते थे।

वह कई मजेदार वीडियोज बनाकर शेयर करते थे, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते थे। मगर अब भारतीय सरकार ने टिक टॉक को भारत में बैन कर दिया है। इसी पर मजे लेते हुए हिटमैन ने कमेंट में लिखा- "आप टिक टॉक को जरुर मिस करेंगे।" बताते चलें, सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 11 अप्रैल को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021