विराट कोहली की ईमानदारी पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उठाए सवाल, किया बड़ा खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट कोहली की ईमानदारी पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उठाए सवाल, किया बड़ा खुलासा

मैनचेस्टर टेस्ट (India vs England) रद्द हो चुका है और इसका जिम्मेदार कहीं ना कहीं विराट कोहली (Virat kohli) और रवि शास्त्री को ठहराया जाता रहा है. ईसीबी (ECB) से लेकर इंग्लिश खिलाड़ी भी इस टेस्ट के रद्द होने से काफी निराश नजर आ रहे हैं. तो वहीं इंग्लिश मीडिया ने भी टीम इंडिया के खिलाफ काफी भड़ास निकाली थी. यहां तक अंग्रेजी दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेटरों पर अलग-अलग तरह के आरोप मढ़ रहे हैं.

डेविड गावर Virat kohli की ईमानदारी पर उठाए सवाल

Vitat Kohli

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर (David Gower) ने भी भारतीय कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक बयान में सीधे तौर पर टीम इंडिया की ईमानदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ कप्तान को लेकर भी एक बड़ा बयान दे दिया है. डेविड का मानना है कि आईपीएल 2021 को देखते हुए टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कराया. इस बारे में क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वो भी मैनचेस्टर में टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे. लेकिन, आखिरी लम्हों में इसे रद्द कर दिया गया था.

publive-image

इसके साथ उन्होंने इस बात का भी दावा ठोका कि, मैच से पहले आधी रात को विराट कोहली (Virat kohli) ने बीसीसीआई (BCCI) को एक ईमेल भेजा था. इस बारे में उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

‘हमने कई ऐसे मैच देखे जो रद्द हुए. किसी में कुछ गेंदें फेंकी जा सकी या उन्हें किसी और वजह से रद्द कर दिया गया. लेकिन, ये मैच आखिरी लम्हे में रद्द हुआ. एक दिन पहले आधी रात को कप्तान ने बीसीसीआई को ईमेल कर दिया. इस मामले के और स्पष्ट होने की जरूरत है.’

आईपीएल है मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने की वजह?

publive-image

इतना ही नहीं डेविड गावर उन दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने की वजह आईपीएल 2021 (IPL 2021) को ही बताया. इशारों ही इशारों में उन्होंने इस लीग पर निशाना साधते हुए कहा कि,

‘चिंता की बात तो यह है कि आईपीएल इतना नजदीक है कि टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया. मुझे विराट कोहली (Virat kohli) का वो बयान याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे लिए टेस्ट मैच सबसे अहम है. हम सबके लिए ही टेस्ट मैच जरूरी है और मैनचेस्टर टेस्ट का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है.’

publive-image

इस सिलसिले में बात को आगे बढ़ाते हुए आखिर में गावर ने कहा कि,

‘आने वाले दिनों में कई और बातें सामने आएंगी. लेकिन, बहुत ही जल्दी में भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए यूएई उड़ान भरी और तैयारियां भी शुरू कर दी. कहीं ना कहीं आईपीएल और मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बीच संबंध जरूर है.’ 

रवि शास्त्री बीसीसीआई विराट कोहली ईसीबी भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट 2021