मैनचेस्टर टेस्ट (India vs England) रद्द हो चुका है और इसका जिम्मेदार कहीं ना कहीं विराट कोहली (Virat kohli) और रवि शास्त्री को ठहराया जाता रहा है. ईसीबी (ECB) से लेकर इंग्लिश खिलाड़ी भी इस टेस्ट के रद्द होने से काफी निराश नजर आ रहे हैं. तो वहीं इंग्लिश मीडिया ने भी टीम इंडिया के खिलाफ काफी भड़ास निकाली थी. यहां तक अंग्रेजी दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेटरों पर अलग-अलग तरह के आरोप मढ़ रहे हैं.
डेविड गावर Virat kohli की ईमानदारी पर उठाए सवाल
इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर (David Gower) ने भी भारतीय कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक बयान में सीधे तौर पर टीम इंडिया की ईमानदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ कप्तान को लेकर भी एक बड़ा बयान दे दिया है. डेविड का मानना है कि आईपीएल 2021 को देखते हुए टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कराया. इस बारे में क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वो भी मैनचेस्टर में टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे. लेकिन, आखिरी लम्हों में इसे रद्द कर दिया गया था.
इसके साथ उन्होंने इस बात का भी दावा ठोका कि, मैच से पहले आधी रात को विराट कोहली (Virat kohli) ने बीसीसीआई (BCCI) को एक ईमेल भेजा था. इस बारे में उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
‘हमने कई ऐसे मैच देखे जो रद्द हुए. किसी में कुछ गेंदें फेंकी जा सकी या उन्हें किसी और वजह से रद्द कर दिया गया. लेकिन, ये मैच आखिरी लम्हे में रद्द हुआ. एक दिन पहले आधी रात को कप्तान ने बीसीसीआई को ईमेल कर दिया. इस मामले के और स्पष्ट होने की जरूरत है.’
आईपीएल है मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने की वजह?
इतना ही नहीं डेविड गावर उन दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने की वजह आईपीएल 2021 (IPL 2021) को ही बताया. इशारों ही इशारों में उन्होंने इस लीग पर निशाना साधते हुए कहा कि,
‘चिंता की बात तो यह है कि आईपीएल इतना नजदीक है कि टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया. मुझे विराट कोहली (Virat kohli) का वो बयान याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे लिए टेस्ट मैच सबसे अहम है. हम सबके लिए ही टेस्ट मैच जरूरी है और मैनचेस्टर टेस्ट का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है.’
इस सिलसिले में बात को आगे बढ़ाते हुए आखिर में गावर ने कहा कि,
‘आने वाले दिनों में कई और बातें सामने आएंगी. लेकिन, बहुत ही जल्दी में भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए यूएई उड़ान भरी और तैयारियां भी शुरू कर दी. कहीं ना कहीं आईपीएल और मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बीच संबंध जरूर है.’