IPL में जिस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, उस प्लेयर को PSL में मिला ठेंगा, उससे ज्यादा तो भारत में कमा लेती है चीयरलीडर

Published - 11 Apr 2025, 12:26 PM

IPL में जिस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, उस खिलाड़ी को PSL मिला ठेंगा, उससे ज्यादा तो भारत में चीयरलीडर...
IPL में जिस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, उस खिलाड़ी को PSL में मिला ठेंगा, उससे ज्यादा तो भारत में कमा लेती है चीयरलीडर Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे पैसे वाली टी20 घरेलू लीग है. जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है. भारत में खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान पैसे दिए नहीं बल्कि लुटाए जाते हैं. जहां अनकैप्ड खिलाड़ी पल भर में करोड़पति बन जाते हैं. जबकि पाकिस्तान की आवाम हमेशा पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) की तुलना भारत की आईपीएल से करने में लगी रहती है.

जबकि हकीकत ये है कि पीएसएल भारत की लीग के सामने कहीं नहीं टिकती है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिस खिलाड़ी को आईपीएल में 14 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उस खिलाड़ी को PSL 2025 में कौड़ियों के भाव में ड्रॉप किया गया. उससे ज्यादा तो भारत में आईपीएल के दौरान आचीयरलीडर कमा लेती हैं. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...

IPL में मिले थे 14 करोड़, अब ये खिलाड़ी PSL में बिका कौड़ियों के भाव

IPL में मिले थे 14 करोड़, ये खिलाड़ी PSL बिका कौड़ियों के भाव
IPL में मिले थे 14 करोड़, ये खिलाड़ी PSL में बिका कौड़ियों के भाव Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के18वें सीजन में कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी और मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. उसमें एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑल राउंडर को डैरिल मिचेल Daryl Mitchell) भी हैं जो अनसोल्ड रहे.आईपीएल में कीवी खिलाड़ी कोई अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. सिर्फ 2 सीजन खेलकर ही बाहर हो गए.

बता दें कि डैरिल मिचेल ने डेब्यू सीजन में राजस्थान की टीम ने 75 लाख में खरीदा था. वहीं चेन्नई ने इस खिलाड़ी पर 14 करोड़ खर्च किए. लेकिन, प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा और रिलीज कर दिए. मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड़ रहे और अब डैरिल मिचेल PSL में लाहौर कलंदर्स के खेल रहे हैं. जहां उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 करोड़ 72 लाख रुपए में पीएसएल के लिए ड्रॉफ्ट किया गया.

कितना कमा लेती है चीयरलीडर ?

आईपीएल के दौरान हर चौके- छक्के के बाद मैदान में चीयरलीडर को फैंस का मनोरंजन करतीं हुईं नजर आती है. वह अपनी अदाओं से और ठुमकों से मैच को और खुशनुमा बना देती है. क्या आप जानते हैं कि एक चीयरलीडर कितने पैसे मिलते हैं ? बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी का पेस्किल अलग-अलग. हालांकि, औसतन 15 हजार से 25 हजार प्रतिमैच तक मिलता है. अब आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि आईपीएल में कि 70 मुकाबले खेले जाने हैं तो कुल मैचों में कितनी कमाई होगी.

आईपीएल कुछ ऐसा रहा है करियर

डैरिल मिचेल ने आईपीएल में 13 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 15 पारियों में 27 की खराब औसत से 351 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 विकेट ही अपने नाम कर सके. बता दें कि राजस्थान के लिए साल 2022 में 2 मैच खेले और 33 रन बनाए. जबकि साल 2024 में सीएसके लिए 13 मैचों में 28 की औसत से 318 रन अपने खाते में जोड़े

यह भी पढ़े: ''यह मेरा घर है, मैं यहां पला-बढ़ा हूं'', चिन्नास्वामी में RCB को हराने के बाद केएल राहुल भरी हुंकार, पोस्टर बॉय विराट कोहली को दिखाया आईना

Tagged:

csk Daryl Mitchell PSL ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.