video daryl-mitchell broke more than 50 thousand rupees apple phone his fan in practice session

Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड के स्टार तूफानी बल्लेबाज डेरिल मिशेल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन धर्मशाल में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. अब उनकी टीम सीएसके का अगला मुकाबला 10 मई को गुजरात टाइटंस से है. लेकिन इस मैच से पहले मिचेल का वह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने खतरनाक शॉट खेलकर एक फैन का 50 हजार से ज्यादा का नुकसान कर दिया. इसके बाद उन्होंने इस नुकसान की भरपाई करने की भी कोशिश की. उन्होंने फैन को क्या गिफ्ट दिया देखते हैं

प्रैक्टिस सेशन के दौरान Daryl Mitchell ने फैन का किया हजारों का नुकसान

  • दरअसल, रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने धर्मशाला स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
  • इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हवाई शॉट खेला, जो एक फैन के हाथ पर लगा और उसका महंगा आईफोन टूट गया.
  • हालाँकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसकी भरपाई भी की. इसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

  वीडियो को यहा देखें

फैन को अपना ग्लव्स किया गिफ्ट

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) पंजाब के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.
  • इस दौरान एक शख्स उन्हें अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहा है. तभी बल्लेबाज शानदार शॉट खेलता है और गेंद वीडियो रिकॉर्ड कर रहे फैन के आई फोन पर लगती है, और सेकंडभर में 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हो जाता है.
  • इस गलती की भरपाई करने के लिए मिशेल अपना ग्लव्स उस फैन को दे देते हैं.

कुछ ऐसा है डेरिल मिशेल का अब तक का प्रदर्शन

  • अगर हम न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) की बात करें तो उन्होंने  पंजाब के खिलाफ 19 गेंदों में 30 रनों की पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले, जिसमें चौके और एक छक्का शामिल था.
  • उन्हें हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, सीएसके ने यह मैच 26 रन से जीत लिया.
  • पंजाब पर जीत के बाद चेन्नई अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंच गई है. चेन्नई की टीम के 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं.
  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम तीनों मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के बार-बार फ्लॉप होने पर तिलमिलाए वीरेंद्र सहवाग, वर्ल्ड कप 2024 में चयन नहीं होने पर भी बल्लेबाज को किया ट्रोल