"बेवकूफ कप्तान की वजह से..", एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद बौखलाया पाक गेंदबाज, अपने ही कैप्टन के खिलाफ उगला जहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Danish Kaneria said that Pakistan lost Asia Cup 2023 because of stupid captain Babar Azam

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का सफर खत्म हो गया है. भारत और श्रीलंका ने मेगा इवेंट के फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्ति किया था. फाइनल में बाज़ी मारते हुए टीम इंडिया ने 8वीं बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया. इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ टीमें ऐसी भी रही, जिन्होंने उम्मीद से भी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया. निराश प्रदर्शन करने वाली टीम में पकिस्तान का भी नाम है, जिसने सुपर 4 में केवल 1 ही मैच को अपने नाम किया. एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने कप्तान बाबर आज़म को आंड़े हाथ लिया है, जो इस समय चर्चा में है.

पाकिस्तानी कप्तान पर बरस पड़ा ये खिलाड़ी

Babar Azam (1)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में पाकिस्तान का सुपर 4 में खराब प्रदर्शन को देखने को मिला. बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस टीम को एशिया कप की फाइनलिस्ट तक बताया जा रहा था. लेकिन बाबार की टीम ने सुपर 4 में ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. फैंस से लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व स्पिन खिलाड़ी दानिश कनेरिया का नाम शामिल हुआ. उन्होंने अब बाबर पर भड़ास निकाली है.

बेवकूफ कप्तान की वजह से मिली हार- दानिश कनेरिया

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया अकसर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और ठीक ऐसा ही उन्होंने एशिया कप 2023 के बाद पाकिस्तानी कप्तान और मैनेजमेंट के लिए किया. उन्होंने अपने बयान में कहा "बेवकूफ कप्तान और मैनेजमेंट  के कारण हमने एशिया कप 2023 गवांया. श्रीलंका में गर्मी थी ये बात सबको पता थी. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने तेज़ गेंदबाज़ों को रेस्ट नहीं दिया और वह चोटिल हो गए".

एशिया कप (Asia Cup 2023) में शर्मनाक प्रदर्शन का ज़िम्मेदार उन्होंने कप्तान बाबर आज़म और टीम मैनेजमेंट को ठहराया है.

चोटिल हुए थे ये तेज़ गेंदबाज़

Naseem Shah (7)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने थी. इस मैच में पाकिस्तान के दो दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में इन दो गेंदबाज़ की कमी साफ तौर पर झलक रही थी, जिसका खामियाज़ा पाकिस्तान ने हार के साथ चुकाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam asia cup 2023 danish kaneria Haris Rauf Naseem Shah