PAK vs AUS: पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने पिच को लेकर रमीज राजा पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बात

Published - 10 Mar 2022, 08:23 AM

Danish Kaneria on Ravindra performance Jadeja Mohali

PAK vs AUS: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पीसीबी (PCB) प्रमुख रमीज राजा पर गंभीर आरोप लगाया हैं. आस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आई. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंढी स्टेडियम में खेला गया. खेले गये पहले मुकाबले में पांच दिन के खेल में महज 14 विकेट गिरे और कुल 1187 रन बने. सही मायने में पहला टेस्ट किसी को पसंद नहीं आया. जिसके बाद पीसीबी (PCB) प्रमुख रमीज राजा की जमकर आलचना की जा रही हैं. वही पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी पिच को लेकर पीसीबी पर निशाना साधा हैं.

Danish Kaneria ने रमीज राजा को जमकर लताड़ा

Danish Kaneria

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंढी स्टेडियम में खेला गया. जहां बल्लेबाजों को काफी मेहनत का बोलबाला देखेने को मिला. पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 459 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद पाकिस्तान ने अंतिम दिन बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह टेस्ट मैच पूरी तरह बोरिंग साबित हुआ. इस टेस्ट मैच से फैंस काफी निराश दिखे. वही दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) पीसीबी (PCB) प्रमुख रमीज राजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि

"रमीज राजा ने जो आज कहा वो एक बहाना था. उन्होंने पाकिस्तानी फैंस को गुमराह किया है. उन्होंने झूठ बोला और फैंस को धोखा दिया है. हां ये ठीक है कि वो इस वक्त अपने बेटे की शादी में बिजी थे. इसी बीच डेड विकेट को लेकर काफी शोर-शराबा मचा.ऑस्ट्रेलिया की टीम इतने साल बाद पाकिस्तान टूर पर आई है और किस तरह की विकेट उन्होंने दी है."

पिच पर रमीज राजा ने दी ये सफाई

Ramiz Raja, IND-PAK

पीसीबी (PCB) प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) के खिलाफ लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. बता दें कि पिच को लेकर रमीज राजा को चोतरफा आलोचना झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच सवाल खड़े किये गये. जिसके बाद उन्हें सफाई देने के लिए आना पड़ा. उन्होंने कहा कि

"मुझे फैन्स की निराशा समझ आती है, और टेस्ट मैच का रिजल्ट देखना अच्छा होता. लेकिन याद रखिए यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है और अभी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है. हम मेहमान टीम के हिसाब से बाउंसी पिच नहीं बना सकते थे. हमारे अहम खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे थे तो हमें बहुत कुछ ध्यान में रखकर पिच बनानी पड़ी."

और पढ़े: ‘दो ग्रुप में बंटा है भारतीय ड्रेसिंग रूम, पुराने कप्तान की अब KL Rahul से भी नहीं जम रही’

Tagged:

PCB danish kaneria Ramiz Raja pak vs aus PAK vs AUS 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर