साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मगंलवार को आईपीएल को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि आईपीएल में क्रिकेट से अधिक पैसों को महत्व दिया जाता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने अपने बयान से यूटर्न लेते हुए पोस्ट शेयर कर सफाई पेश की है।
आईपीएल को डेल स्टेन ने क्या कहा था?
आईपीएल 2020 तक कैश रिच लीग का हिस्सा रहे डेल स्टेन ने मंगलवार को अचानक ही आईपीएल को लेकर काफी विवादित बयान दिया था। उनके हिसाब से आईपीएल में सिर्फ पैसों पर ध्यान दिया जाता है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग में क्रिकेट को महत्व दिया जाता है। उन्होंने अपने बयान में कहा था,
“मैं थोड़ा समय चाहता था। मुझे लगा कि इन दूसरी लीगों में खेलना एक खिलाड़ी के तौर पर कहीं ज्यादा फायदेमंद है। मेरे विचार से जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं, वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं और इतने सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों की कमाई पर इतना जोर दिया जाता है, इसलिए अक्सर क्रिकेट को भुला दिया जाता है।”
“जब आप पीएसएल या फिर लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो वहां क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।वहीं जब मैं आईपीएल में जाता हूं तो ये चीजें भुला दी जाती हैं और सबसे अहम बात ये होती है कि आपको इस सीजन में कितने पैसे मिले? मैं केवल ईमानदारी से बात कर रहा हूं। मैं इससे दूर रहना चाहता था और खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहता था और मैं अच्छी क्रिकेट टीमों और टूर्नामेंटों में सकारात्मकता लाना चाहता हूं जो मुझे लगता है कि इसके लायक है।”
डेल स्टेन ने पेश की सफाई
95 आईपीएल मैच खेल चुके डेल स्टेन ने आईपीएल को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद डेल स्टेन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक पोस्ट शेयर किया और अपने बयान पर सफाई पेश की।
उन्होंने लिखा - आईपीएल से अधिक मेरे करियर में कुछ भी अद्भुत नहीं है, जैसे दूसरे खिलाड़ियों के लिए होता है। मैंने जो कहा था, उसका वो मतलब बिलकुल नहीं था। मैं किसी का अपमान या बुराई नहीं करना चाहता था और ना ही किसी लीग की तुलना करना चाहता था। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसा हो जाता है। फिर भी यदि मेरे शब्दों से किसी को बुरा लगा हो, तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
रहाणे से पूछा गया डेल स्टेन के बयान पर सवाल
इंग्लैंड सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से जब सवाल पूछे गए कि वह डेल स्टेन के आईपीएल वाले बयान पर क्या सोचते हैं। इसपर वैसे तो रहाणे ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया लेकिन उनका मानना है कि ये प्लेटफॉर्म विदेशी खिलाड़ियों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। इसके जवाब में रहाणे ने कहा
"मैं यहां पर चौथे टेस्ट मैच के बारे में बात करने आया हूं ना कि पीएसएल और श्रीलंका प्रीमियर लीग के बारे में। जहां तक आईपीएल की बात है तो यहां पर भारतीय और विदेशी प्लेयर्स को अपने आपको एक्सप्रेस करने का मौका मिलता है। मुझे नहीं पता है कि डेल स्टेन ने क्या कहा, मैं सिर्फ यहां पर इस टेस्ट मैच के बारे में बात करने आया हूं।"