"उसे पता होना चाहिए ये..." खत्म हो गया उमरान मलिक का करियर! डेल स्टेन ने किया बड़ा खुलासा

Published - 17 Mar 2025, 06:01 AM

Umran Malik (1)

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। पिछले एक साल से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं, अब इंजरी के चलते उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने उमरान मलिक (Umran Malik) के करियर पर बड़ा बयान दिया और उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने की सलाह दी।

डेल स्टेन ने उमरान मलिक के करियर पर दिया बड़ा बयान

Umran Malik (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय गेंदबाज को अपनी लाइन और लेंथ की सटीकता पर ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने दावा किया,

“उमरान मलिक रडार से बाहर जा रहे हैं. उनका मानना है कि मलिक को सिर्फ़ गति के बजाय लाइन और लेंथ की सटीकता पर ध्यान देने की ज़रूरत है. जैसे कि फेरारी में छह गियर होते हैं, आपको उन सभी का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.”

टीम में वापसी करने के लिए दी सलाह

डेल स्टेन का मानना है कि उमरान मलिक (Umran Malik) को अपनी गति का समझदारी से इस्तेमाल करना नहीं आता है। उन्होंने बताया,

“एक तेज़ गेंदबाज़ को पता होना चाहिए कि कब अपनी गति का समझदारी से इस्तेमाल करना है. मुझे लगता है कि मलिक तेज़ गेंदबाज़ी पर बहुत ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे थे..कभी-कभी, एक खिलाड़ी एक पल में फंस कर रह जाता है. 60,000 प्रशंसक उनका नाम लेकर चीयर कर रहे हैं. यह सब देखकर उसे लगा कि वह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकता है।”

इस वजह से हो रहे है टीम से बाहर

पूर्व हेड कोच डेल स्टेन का कहना है कि उमरान मलिक (Umran Malik) तेज गेंदबाज करने के चक्कर में अपनी लेंथ और लाइन की सटीकता पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा,

“तेज गति से गेंदबाजी करने की लालच में वह फंसकर रह गया है. गेंदबाज़ों को अपनी गति को नियंत्रित करना चाहिए और होशियार होना चाहिए..कुछ खराब मैच और आप टीम से बाहर हो जाते हैं. एक सीजन बाद, कोई भी फ्रैंचाइज़ आपको नहीं चुनती. एक गेंदबाज को अपनी गति का सही इस्तेमाल करना चाहिए और उसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए.”

गौरतलब है कि उमरान मलिक (Umran Malik) ने चार सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। 26 मैच की 26 पारियों में वह 9.39 की इकॉनमी से 29 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: होली पर सचिन तेंदुलकर ने जमकर काटा बवाल, खिलाड़ियों के कमरे में घुस-घुस कर लगाया रंग गुलाल, मस्ती का VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले विदेशी खिलाड़ियों के बाद अब इन 5 भारतीयों ने बढ़ाई फ्रेंचाइजियों की टेंशन, एक साथ हुए चोटिल

Tagged:

Kolkata Knight Riders Dale Steyn Umran malik IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.