IPL 2025 से पहले विदेशी खिलाड़ियों के बाद अब इन 5 भारतीयों ने बढ़ाई फ्रेंचाइजियों की टेंशन, एक साथ हुए चोटिल
Published - 15 Mar 2025, 06:14 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन खिलाड़ियों की इंजरी ने फ्रैंचाइजी की टेंशन बढ़ा रखी है। कई अनुभवी विदेशी खिलाड़ी इंजरी से परेशान ही हैं। उसपर अब इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस ने टीम के लिए समस्या खड़ी कर दी है। ये पांचों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की अहम खिलाड़ी है। वहीं, एक आईपीएल टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत हो गई है। कारण है कि 5 में से तीन खिलाड़ी एक ही फ्रैंचाइजी के हैं। कौन हैं ये भारतीय खिलाड़ी? जानिए...
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से की चोट से परेशान हैं। खिलाड़ी को ये चोट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन सिडनी टेस्ट में वो चोटिल हो गए। जिससे चलते वो न ही इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा बन सके और न ही गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जा सके। साथ ही अब वो आईपीएल (IPL 2025) के शुरुआती सीजन से भी बाहर हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के अप्रैल की शुरुआत तक टीम से जुड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस को मार्च में तीन मैच खेलने हैं। इन तीनों मैचों में बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ये बताया जा रहा है। फिर चौथे मैच में वो मुंबई के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
संजू सैमसन
आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी चोट से परेशान हैं, वो आईपीएल (IPL 2025) से कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं। खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। सीरीज में संजू सैमसन को तर्जनी उंगली में फैक्चर हो गया था। बताया जा रहा है कि संजू सैमसन ने इंजरी के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। साथ जल्द ही खिलाड़ी को क्लीयरेंस भी मिल सकता है। लेकिन ये भी मुमकिन है कि भले ही संजू ने बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन खिलाड़ी को विकेटकीपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा। जहां पर खिलाड़ी को दिक्कत हो सकती है।
इन तीन गेंदबाजों ने बढ़ाई लखनऊ की चिंता
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जसप्रीत बुमराह के साथ ही तीन अन्य धाकड़ गेंदबाज भी इंजर्ड है। इसमें मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान का नाम शामिल है। ये तीनों ही गेंदबाज लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान इंजरी से जूझ रहे हैं और रिहैब से गुजर रहे हैं। मयंक अक्टूबर, 2024 से क्रिकेट से दूर हैं। जबकि आवेश खान घुटने की इंजरी से परेशान हैं। साथ ही मोहसिन खान ने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। ये तीनों ही खिलाड़ी फ्रैंचाइजी के लिए अहम हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर