अगर विदेशी खिलाड़ियों के बिना हो आईपीएल का आयोजन तो जानिए कैसी होगी चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
mohammad amir-IPL

IPL 2021 को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया। टूर्नामेंट के सिर्फ 29 मैच ही सफलतापूर्वक खेले जा सके। बचे हुए 31 मैचों का आयोजन कब होगा, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। मगर जितना भी सीजन खेला गया, उसमें कुछ खिलाड़ियों व टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार वापसी की, जिसे देखकर फैंस काफी खुश रहे।

विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर है संदेह

csk

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। इसके चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ये साफ कर चुके हैं कि यदि टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित किया जाता है, तो भारत इसकी मेजबानी नहीं कर सकेगा।

वहीं बोर्ड बचे हुए मैचों के लिए सितंबर की विंडो पर टकटकी लगाए बैठा है। लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड व इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से ये साफ किया जा चुका है कि यदि आईपीएल 2021 को दोबारा शुरु किया जाता है, तो उनकी टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उस वक्त वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केल रहे होंगे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई यदि जोड़-तोड़ करके बचे हुए मैच कराती है, तो उसमें ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

CSK के पास हैं शानदार भारतीय खिलाड़ी

अब यदि टूर्नामेंट को बिना विदेशी खिलाड़ियों के आयोजित किया जाता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आराम से एक मैच विनिंग प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकती है। इसमें वह ओपनिंग के लिए रितुराज गायकवाड़ के साथ रॉबिन उथप्पा को भेज सकती है। उथप्पा ने हाल ही में घरेलू स्तर पर जमकर रन बनाए थे।

इसके बाद सुरेश रैना व अंबाती रायडू का अनुभव टीम के काम आएगा। परिस्थितियों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

गेंदबाजी इकाई भी होगी मैच विनिंग

csk

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) यदि बिना विदेशी खिलाड़ियों के खेलती है, तो टीम के पास भारतीय गेंदबाज है, जो राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। वह कृष्णप्पा गौतम, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, हरिशंकर रेड्डी व कर्न शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

ये हो सकती है CSK की संभावित इलेवन: ऋतुराज गाइकवाड़, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना,अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, कृष्णपा गौथम, कर्न शर्मा, शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर, हरिशंकर रेड्डी

चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस