विराट कोहली की बोल्ड आर्मी और चेन्नई सुपर किंग्स की डैडीज आर्मी के बीच आईपीएल 2021 का एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 157 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में येलो आर्मी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है।
टॉस जीतकर CSK ने चुनी फील्डिंग
आईपीएल 2021 के यूएई लेग में शारजाह के मैदान पर पहला मैच खेला गया। इस मैच में टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और गिरा चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर कप्तान एमएस धोनी ने फील्डिंग करने का फैसला किया और RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच में आरसीबी की ओर से टिम डेविड को डेब्यू करने का मौका मिला।
RCB :विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
CSK: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
RCB ने खड़ा किया 157 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मजबूत शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने CSK के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए पावर प्ले में 55 रन बनाए। वहीं पहले विकेट के लिए कोहली और पडिक्कल ने 111 रनों की साझेदारी की।
ये साझेदारी अच्छी तरह आगे बढ़ रही थी कि तभी 14वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने विराट को 53 (41) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तो फिर मानो RCB में विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। मैदान पर आए एबी डिविलियर्स, जो पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे, उनसे सभी को काफी उम्मीदें थी। मगर वह 12 (11) रन पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। अगली ही गेंद पर शार्दुल ने सेट बल्लेबाज पडिक्कल को 70 (50) रन पर आउट कर दिया।
शार्दुल हैट्रिक पर पहुंच चुके थे, हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए। मगर RCB के खेमे से विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। डेब्यूडेंट टिम डेविड के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह सिर्फ 1 (3) रन पर दीपक चाहर के विकेट थमा बैठे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी 11 (9) पर आउट हो गए, हर्षल पटेल 3 (5) पर पवेलियन लौट गए। इस तरह RCB ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। ये कहना गलत नहीं होगा की विराट कोहली की टीम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सकी।
CSK ने 6 विकेट से जीता मैच
RCB के दिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। लेकिन RCB की मैच में वापसी कराते हुए युजवेंद्र चहल ने गायकवाड़ को 38 (26) के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके अगले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए और 31 (26) रन पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद CSK को तीसरा झटका मोईन अली के रूप में लगा। हर्षल पटेल ने 23 (18) रन पर मोईन को पवेलियन की राह दिखाई। पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए अंबाती रायडू ने वापसी की और 32 (22) रनों की पारी खेली। वह अच्छी लय में दिख रहे थे, तभी हर्षल पटेल ने एबी डिविलियर्स द्वारा कैच कराते हुए रायडू को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
आखिर में सुरेश रैना और एमएस धोनी क्रीज पर साथ आए। रैना ने 17 (10) और धोनी ने 12 (9) रनों की पारी खेल अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ CSK ने अंक तालिका में बादशाहत हासिल कर ली है।