CSK vs RR: चेन्नई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल मचाएंगे कहर या खलील अहमद की आएगी आंधी, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल

Published - 19 May 2025, 06:36 PM

CSK Vs RR 6

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं तो राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में यह आखिरी मुकाबला होगा, जिसको वह हर हाल में जीतना चाहेगी। चेन्नई बनाम राजस्थान (CSK vs RR) के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है तो कौन किस पे भारी पड़ता दिखाई देगा।

यशस्वी जायसवाल बनाम खलील अहमद

CSK Vs RR

राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन अभी तक 13 पारियों में 523 रन बना चुके हैं। यशस्वी राजस्थान के लिए इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं तो दूसरी तरफ उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद से होगा। जहां एक तरफ यशस्वी पावर प्ले में रनों का अंबार लगा रहे हैं तो वहीं खलील अहमद बल्लेबाजों को पावर प्ले में पवेलियन भेज रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग में कौन खिलाड़ी बाजी मारता है क्योंकि इससे पहले खलील और यशस्वी चार बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें दो बार खलील ने यशस्वी को आउट किया है। हालांकि, खलील के खिलाफ यशस्वी का स्ट्राइक रेट भी 200 के करीब है।

संजू सैमसन वर्सेस नूर अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के सामने स्पिन का जाल बुन सकते हैं, जिसके बाद वह संजू के आने के तुरंत बाद एक छोर से नूर अहमद को गेंदबाजी की कमान सौंप सकते हैं। संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि वह चोट के चलते टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। वहीं, इस सीजन उनके फॉर्म ने भी उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया है। जबकि टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को नूर अहमद दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। अब देखना होगा कि संजू चाइनामैन स्पिनर नूर के सामने किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

दुबे बनाम वानिंदु हसरंगा (CSK vs RR)

राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) ने जिन उम्मीदों से वानिंदु हसरंगा को करोड़ों की बोली लगाकर ऑक्शन में खरीदा था वह उसपर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए हैं, लेकिन यह लेग स्पिनर चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे के खिलाफ अपने अंतिम मैच में कमाल का प्रदर्शन कर सकता है। वानिंदु ने शिवम दुबे को 3 टी20 पारियों में 1 बार अपना शिकार बनाया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू को उम्मीद होगी कि वानिंद एक बार फिर दुबे को अपनी फिरकी का शिकार बनाए और टीम को चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा विकेट दिलाने में मुख्य सहयोग करें।

ये भी पढ़ें- CSK vs RR: एक बार फिर दिल्ली में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल खराब, यहां जानिए पिच-वेदर का हाल

ये भी पढ़ें- CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, टीम में कीवी खिलाड़ी की एंट्री

Tagged:

CSK vs RR IPL 2025 Yashasvi Jaiswal vs Khaleel Ahmed
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.