CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, टीम में कीवी खिलाड़ी की एंट्री

Published - 19 May 2025, 05:07 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:58 AM

CSK Vs RR

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 में उन्हें हार मिली है तो 3 में उन्हें जीत नसीब हुई है।

अब येलो आर्मी का सामना 20 मई को 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से होगा, जिसका हाल भी कुछ चेन्नई की तरह ही इस सीजन रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग किस तरह की हो सकती है।

बल्लेबाजों को करना होगा कमाल

CSK Vs RR 1

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बल्लेबाजों ने काफी साधारण प्रदर्शन किया है। येलो आर्मी का चाह टॉप आर्डर हो या फिर उनका मिडिल ऑर्डर दोनों विभाग संघर्ष करते ही दिखाई दिए हैं। हालांकि, 17 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे लगातार चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो पिछले मैच में उर्विल पटेल ने भी छोटी, लेकिन शानदार पारी खेली थी।

वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस के टीम में शामिल होने के बाद टीम की बल्लेबाजी पहले से मजबूत दिखाई दे रही है। अभी तक डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई के लिए काफी धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के खिलाफ ब्रेविस का बल्ला एक बार फिर विरोधी टीम पर जमकर बरसेगा।

गेंदबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी (CSK vs RR)

जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) की बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है तो कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई के गेंदबाजों का भी रहा है। इस सीजन अभी तक रवि चंद्रन अश्विन अपना प्रभाव छोड़ने में असमर्थ रहे हैं तो मथीशा पथिराना भी रनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।

जबकि खलील अहमद बीते कुछ मैचों से खूब रन लुटा रहे हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद भी मध्य ओवरों में ना ही विकेट निकाल पा रहे हैं और ना ही वह रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं।

इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी गेंद से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि, यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर आमतौर पर स्पिनरों का बोल बाला रहता है , लेकिन अब देखना होगा कि चेन्नई के स्पिनर राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने पर सफल रहते हैं या फिर येलो आर्मी (CSK vs RR) के स्पिनर एक बार फिर टीम की हार का कारण बनते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रवि अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने Virat Kohli के फैंस को बताया नकली! एमएस धोनी पर बयान देते हुए साधा निशाना

ये भी पढ़ें-

Tagged:

ipl RR vs CSK CSK vs RR IPL 2025 CSK Predicted Playing XI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर