CSK vs LSG: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK की प्लेइंग-XI से रचिन रवींद्र हुए बाहर
CSK vs LSG: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK की प्लेइंग-XI से रचिन रवींद्र हुए बाहर

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) से होने जा रहा है। आईपीएल 2024 के 39वें मैच में दोनों टीमें के बीच भिड़ंत होगी। चेन्नई के गढ़ चेपॉक स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद सुपर किंग्स के पास घरेलू मैदान पर इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। लेकिन मैच (CSK vs LSG) से पहले दोनों के बीच टॉस हुआ, जिसको जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

CSK vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

  • 23 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। शाम साढ़े सात बजे से इस मैच का आरंभ होगा।
  • हालांकि इससे पहले, टॉस प्रक्रिया के लिए रुतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल को आमंत्रित किया गया। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो लखनऊ सुपर जायंट्स के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • आईपीएल 2024 में दूसरी बार चेन्नई सुपर जायंट्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। पिछले मैच में जब दोनों टीमें भिड़ीं तो ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

CSK vs LSG: पिछली हार का बदला लेना चाहेगी चेन्नई

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछला मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। ऐसे में सीएसके अपने घरेलू मैदान पर इस हार का बदला लेना चाहेगी।
  • इसी के साथ बताते हुए चली कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच चार आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके एक मैच ही जीत सकी। जबकि दो मैच एलएसजी ने अपने नाम किया। वहीं, एक भिड़ंत का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका।

CSK vs LSG: इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह

  • इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जाइनट्स ने अपनी मुख्य ग्यारह में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
  • लेकिन मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रचिन रवींद्र को बाहर कर दिया है।
  • ऐसे में उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी डेरिल मिचेल की जगह बनी है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां