CSK vs KKR: टॉस जीतकर KKR ने पहले फील्डिंग का किया फैसला, फाइनल मुकाबले में इस प्लेइंग XI के साथ उतरी दोनों टीमें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Toss-CSK vs KKR IPL 2021 Final 2021

IPL 2021 का फाइनल महामुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है. इससे पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों को लिए बेहद अहम होने वाला है और 14वें सीजन को अपना विनर भी मिलने वाला है. इस मुकाबले में एमएस धोनी और इयोन मोर्गन की टीम ट्रॉफी को अपने नाम करने के मकसद से उतर चुकी हैं. लेकिन, फैंस भी इस बात से वाकिफ है कि, विनर तो कोई एक ही टीम होगी. इसलिए टीम की खिताबी जीत के लिए दोनों ही टीमें अपना दमखम झोंकती हुई दिखाई देंगी.

फाइनल मुकाबले में आज दोनों टीमों की होगी कांटे की टक्कर

Toss-CSK vs KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) की टीम आज अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. दोनों ही टीमें लंबे समय इस टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकी हैं. इसलिए आज फाइनल में मिले मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगी. सीएसके के गेंदबाजी क्रम पर नजर डालें तो पिछले मुकाबले में दीपक चाहर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसके साथ ही बल्लेबाजों ने भी टीम को जिताने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. ऐसे में आज के भी मैच में फैंस को सीएसके से ऐसी ही उम्मीद होगी.

KKR की बात करें तो पिछले दो मैचों में शारजाह की पिच पर जिस तरह से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है वो कमाल का रहा है. ओपनिंग जोड़ी लगातार केकेआर को अच्छी शुरूआत दे रही है. वहीं गेंदबाजी क्रम पर नजर दौड़ाएं तो स्पिनरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज भी डटीम की जीत में पूरा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में केकेआर की टीम इस बार IPL 2021 ट्रॉफी को किसी भी तरह से जीतकर ही टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेगी.

Toss जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

publive-image

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin morgan) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष केकेआर की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर इयोन मोर्गन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

MS Dhoni IPL 2021 Final Match eoin Morgan IPL 2021