आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले को चेन्नई ने आखिरी ओवर में अपने नाम किया. आखरी दो गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja)ने 10 रन बनाकर मुकाबला सीएसको के पाले में डाल दिया था. गुजरात की ओर से आखिरी 2 गेंद में 10 रन लुटाने वाले गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma)ने अब इस बात का खुलासा किया और बताया कि मैं उस मैच के बाद सारी रात क्या सोचता रहा. उन्होंने अपने आखिरी ओवर के बारे में चौकान वाले राज़ भी खोले हैं.
मोहित शर्मा ने साझा किया अपना दर्द
गौरतलब है की सीएसके को फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में 13 रन की ज़रूरत थी. गेंद मोहित शर्मा के हाथों में थी. मोहित ने शुरुआती चार गेंद अच्छी की और आखिरी 2 गेदं पर 10 रन दे दिए और सीएसके ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब मोहित ने अपना दर्द बयां किया है और कहा कि मैं आखिरी 2 गेदं पर ऐसा क्या करता कि हम फाइनल जीत जाते. मोहित शर्मा इस ओवर के बाद सारी रोत सो नहीं पाए थे. मोहित ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उस ओवर के राज़ खोले हैं.
मैंने यॉर्कर फेकने की पूरी कोशिश की- मोहित
फाइनल मुकाबला गवांने के बाद मोहित शर्मा ने कहा
"मैंने यॉर्कर फेकने की कोशिश की. क्योंकि मैंने पूरे आईपीएल यही किया था और मुझे भरोसा भी था और मैंने यही किया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ गेंद जिस स्थान पर गिरनी चाहिए थी वहां नहीं गिरी और बल्लेबाज़ी कर रहे जडेजा के बल्ले पर लगी".
हालांकि मोहित शर्मा ने अपने ओवर की शुरुआती चार गेंद स्टीक यॉर्कर डाली थी.
आखिरी ओवर में थम गई थी सांसे
दरअसल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 214 रनो का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी इनिंग्स में बारिश के कारण सीएसको को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला था आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए आखिरी 2 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा की गेंद पर जडेजा ने 1 छक्का और 1 चौका जड़ कर मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं इस बात को मोहित शर्मा भूल नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी के फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा पर भड़का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुलेआम नीचा दिखाते हुए दिया ऐसा बयान