धोनी के फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा पर भड़का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुलेआम नीचा दिखाते हुए दिया ऐसा बयान

एमएस धोनी (Ms Dhoni)की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हरा कर आईपीएल ट्रॉफी पर पांचवां कब्ज़ा जमाया. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के पांच बार के खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. धोनी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है. अक्सर धोनी और रोहित की तुलना फैंस करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच धोनी और रोहित की फिटनेस की तुलना, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने की है. सलमान बट ने दोनों की तुलना करते हुए बुरी तरह से रोहित शर्मा को फटकार लगाई है.

दोनों के बीच अंतर की दुनिया- सलमान

the kashmir files 3अपने लाइव यूट्यूब सत्र के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने रोहित शर्मा को बुरी तरह लताड़ा है. सलमान बट का मानना है कि धोनी, रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं. उन्होंने कहा,

“दोनों के बीच दुनिया भर का अंतर है, रोहित शर्मा एक बड़ा नाम है. उन्हें सभी फील्ड में मिसाल कायम करना चाहिए. फिटनेस एक बहुत बड़ा विषय है. एक कप्तान के रूप में जब आप किसी से कुछ मांगने की कोशिश में होते हैं. तो आपको खुद उस बात का ध्यान देना चाहिए. आपको लाइन से उपर होना चाहिए”.

रोहित फिटनेस पर काम कर सकते हैं- बट

the kashmir files 4पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को जमकर लताड़ा है. उन्होंने आगे कहा,

“जब आप रोहित शर्मा को देखते हैं तो आपको पता चलता है कि फिटनेस एक ऐसा पहलू है. जहां वह काफी बेहतर हो सकता है. इससे बल्लेबाज़ी और आत्मविश्वास में भी सुधार होगा, लेकिन हम इसके में लंबे समय से बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह फिट क्यों नहीं है, शायद वह खुद इसके पीछे की वजह जानते हों”.

एमएस धोनी शानदार फिटनेस के मालिक

the kashmir files 5गौरतलब हौ कि 41 वर्ष के एमएस धोनी ने इस बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस सीज़न बतौर फिनिशर का किरदारल प्ले किया है. वहीं उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में फुर्तिला पन दिखाया है. इस बात का सबूत उन्होंने तब दिया जब फाइनल में उन्होंने शुभमन गिल को स्टंप आउट करने के लिए 0.1 सेकेंड का समय लिय़ा. माही की विकेटकीपिंग ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया.

  यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू