IPL 2021 का आगाज हो चुका है और सभी टीमों के बीच टॉप-4 में जगह बनाने की दौड़ में एक-दूसरे को पछाड़ती नजर आएंगी। अब टूर्नामेंट का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरकर, टूर्नामेंट की विजय शुरुआत करना चाहेंगी। तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं चेन्नई और दिल्ली के पहले मैच में क्या हो सकती है अंतिम ग्यारह टीम।
कैसा था दोनों टीमों का पिछला सीजन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले आईपीएल सीजन में इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा था, क्योंकि 3 बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई की टीम पहली दफा प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने में नाकामयाब रही।
मगर दिल्ली की टीम खिताब जीतने से चूक गई, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में दिल्ली को हरा दिया। लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें इस बार खिताब जीतने के उद्देश्य के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगी।
किसका पलड़ा है भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला यकीनन बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि इस वक्त ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने की फेवरेट मानी जा रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 15 चेन्नई व 8 दिल्ली ने जीते हैं।
मगर IPL 2021 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव होगा, तो दूसरी ओर युवा कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी का आगाज करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव।
Chennai Super Kings - फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो।