CSK vs DC, MATCH REPORT: महेंद्र सिंह धोनी की इस बड़ी गलती के कारण 7 विकेट से हारी चेन्नई

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK vs DC: मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन ने बताया क्या थी गेंदबाजो के खिलाफ उनकी रणनीति

पिछले साल की उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला खेला गया। सभी फैंस इस मैच के लिए बहुत उत्साहित थे, क्योंकि एक ओर पंत पहली बार कप्तानी करने आईपीएल में उतर रहे थे, तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

DC

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2021 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मैच 7.30 बजे से शुरु होगा, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान ऋषभ पंत व महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और गिरा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के पक्ष में। पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है।

इस मैच में दिल्ली की टीम के एनरिक नॉर्टजे व कगिसो रबाडा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, साथ ही इशांत शर्मा भी फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूंझ रहे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 188 रन

DC

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की टीम की बल्लेबाजी लाइनअप देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि टीम में 11 नंबर पर मौजूद खिलाड़ी भी रन बनाने की काबिलियत वाला रहा। मैच की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पक्ष में आ गया, क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ 5 व फाफ डु प्लेसिस 0 पर ही आउट हो गए।

हालांकि इसके बाद मोईन अली व सुरेश रैना के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई और दोनों स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ा ही रहे थे कि दिल्ली ने फिर मैच में वापसी करते हुए 36 रन पर खेल रहे मोईन अली आउट कर दिया। इसके बाद सुरेश रैना और अंबाती राडयू के बीच फिर 63 रनों की साझेदारी पनपी। मगर फिर सुरेश रैना 54 रन बनाकर, तालमेल में कमी के चलते बुरी तरह रन आउट हो गए।

चेन्नई फैंस को सबसे बड़ा झटका लगा, जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा 26* व सैम करन 34 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

DC ने आसानी से 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

DC

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व पृथ्वी शॉ ने कमाल की साझेदारी की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 138 रनों की साझेदारी की। हालांकि ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई के लिए पहला विकेट पृथ्वी शॉ का चटकाया और उन्हें 72 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

शॉ के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान ऋषभ पंत। जिसके बाद शिखर धवन 54 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए। फिर मार्कस स्टोइनिंस (14) रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद शिमरॉन हेटमायर आए और ऋषभ पंत (15) ने टीम के लिए विनिंग रन बनाए और 7  विकेट से DC को मैच जिताया।

इस मैच में चेन्नई के की टीम में बल्लेबाजी में तो गहराई थी, लेकिन कहीं ना कहीं टीम गेंदबाजी में हल्की रही, जिसके चलते दिल्ली ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। शार्दुल ठाकुर ने 2 व ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट चटकाए।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

DC

DC

एमएस धोनी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021