dhoni and rishabh

IPL 2021 का दूसरा मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गुरु-शिष्य की जोड़ी आमने सामने है, क्योंकि दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में सौंप दी गई है, तो वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान पंत ने फील्डिंग का फैसला किया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

ipl 2021

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2021 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मैच 7.30 बजे से शुरु होगा, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान ऋषभ पंत व महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और गिरा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के पक्ष में। पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है।

गुरु-शिष्य के बीच होगी कांटे की टक्कर

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के बीच गुरु शिष्य का रिश्ता है। अब इन दोनों के आमने-सामने होने पर यकीनन मैच में कांटे की टक्कर होने वाली है। एक तरफ है धोनी की येलो आर्मी, जिसमें खिलाड़ियों के पास है बेशुमार अनुभव, तो वहीं दूसरी तरह श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की टीम में है अनुभव के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं का भंडार।

हैड टू हैड में दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें CSK ने 15 व दिल्ली ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। मगर इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स का पल्ला भारी दिख रहा है, क्योंकि टीम पिछले सीजन फाइनल खेल कर आ रही है, वहीं CSK पिछली बार अंतिम चार में भी जगह नहीं बना सकी थी।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम

ipl 2021

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीप-बल्लेबाज), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीप-बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा, अवेश खान।