क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?

Published - 24 Dec 2023, 11:56 AM

क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुं...

CSK: 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी और मौजूदा चैंपियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर IPL के लिए तैयार है. हर मैच मजबूती के साथ खेलने वाली सीएसके का लक्ष्य IPL 2024 को जीतकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाना होगा. 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में भी चेन्नई ने तगड़े खिलाड़ी खरीदे हैं. चेन्नई ने 30 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 3 विदेशी और 3 भारतीय प्लेयर्स को अपने खेमे में जोड़ा.

डेरिल मिशेल 14 करोड़ में इस बार चेन्नई द्वारा खरीदे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबाती रायडू के संन्यास और बेन स्टोक्स के अलग होने के बाद भी चेन्नई कमजोर नहीं पड़ी है और अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. आइए जानते हैं इस साल सीएसके (CSK) की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या हो सकती है. साथ ही ये टीम प्लेऑफ़ में जाने का कितना दमखम रखती है.

CSK की ताकत

MS Dhoni
MS Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की सबसे बड़ी ताकत उसके कप्तान एमएस धोनी हैं जो विपक्षी टीम और हर बल्लेबाज के खिलाफ बेहतरीन रणनीति बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. तो शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली जैसे धुरंधर ऑलराउंडर हैं जो किसी भी समय मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ने की क्षमता रखते हैं.

इसके साथ ही सीएसके (CSK) के पास मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महिषा पथिराना और राजवर्धन हांगेकर जैसे तेज गेंदबाज तो महिष तीक्षाणा और मिशेल सैंटनर जैसे स्पिनर हैं. इस तरह देखा जाए तो सीएसके की टीम काफी संतुलित दिखती है और खेल के हर विभाग में उनके पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं जो उन्हें एक मजबूत टीम बनाते हैं.

CSK की कमजोरी

MS Dhoni

मौजूदा समय में सीएसके (CSK) की टीम के पास सिर्फ एक कमजोरी दिखती है और वो है टीम में 145 के उपर की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला कोई गेंदबाज नहीं है. या यूं कहें कि कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है जिसका टीम में खौफ हो. ये टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. वहीं सीएसके नीलामी में किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी जिसे धोनी का उत्तराधिकारी माना जा सके. क्योंकि IPL 2024 संभवत: धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.

प्लेऑफ में जा सकती है सीएसके

CSK

जैसा हमने पहले ही कहा कि सीएसके (CSK) की सबसे बड़ी ताकत कप्तान एमएस धोनी हैं. उन्हें हर खिलाड़ी से प्रदर्शन करवाना और मुश्किल परिस्थिति से निकलकर मैच जीतना आता है. पिछले सीजन वो बिना बेन स्टोक्स और नए गेंदबाजों के साथ टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे थे. इस बार तो उनके पास बैटिंग, बॉलिंग के साथ ऑलराउंडर्स के रुप में भी बेहतरीन विकल्प हैं. ऐसे में टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग तय लग रहा है.

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

IPL 2024 की नीलामी में सीएसके ने 6 खिलाड़ी खरीदे ये खिलाड़ी हैं. शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रवींद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिशेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), अरवेली अवनीश (2 करोड़).

संभावित प्लेइंग XI

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, महिष तीक्ष्णा.

IPL 2024 के लिए सीएसके स्कवॉड

बल्लेबाज- एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अरवेली अवनीश

ऑलराउंडर- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली, मिशेल सैंटनर

तेज गेंदबाज- मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर,महिषा पथिराना, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हांगेकर, सिमरजीत सिंह

स्पिनर- महीष तीक्ष्णा, निशांत सिंधु, अजय मंडल, प्रशांत सोलंकी, शेख राशिद

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं कपिल देव से कम

ये भी पढ़ें- सचिन-रिकी पोंटिंग नहीं बल्कि दशकों तक इन 3 खिलाड़ियों ने किया है क्रिकेट पर राज, लिस्ट में बाबर आजम का नाम भी शामिल

Tagged:

IPL 2024 Auction csk chennai super kings Shardul Thakur MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.