Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए और टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के संभावित कप्तान के रुप में देखे जा रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बेहतरीन क्रिकेटर माना जाता है. उन्हें कपिल देव के बाद भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर माना जाता है.
कई मौकों पर हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से अपनी क्षमता को साबित भी किया है. लेकिन कभी कभी ऐसा भी लगता है कि उन्हें उनकी क्षमता से ज्यादा तवज्जो दी गई है और कई दूसरे ऑलराउंडर्स को नजरअंदाज किया गया है. आईए हम आपको 3 ऐसे ऑलराउंडर के बारे में बताते हैं जिन्हें हार्दिक की वजह से टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने का मौका नहीं मिला.
विजय शकंर
32 साल के तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) को एक समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर देखा जाता था. इस खिलाड़ी को 2019 के विश्व कप में मौका भी दिया गया था लेकिन हार्दिक की वजह से ये हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे और घरेलू के साथ IPL में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अपनी जगह बनाने का पर्याप्त मौका नहीं दिया गया.
2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विजय शंकर ने अबतक 12 वनडे में 223 रन बनाने के साथ 4 विकेट लिए हैं. वहीं 9 टी 20 की 4 पारियों में 101 रन बनाने के अलावा उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं. ये खिलाड़ी 2019 के बाद भारतीय टीम की जर्सी में नहीं दिखा है. IPL में ये गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं.
शिवम दुबे
30 साल के बाएं हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज शिवम दुबे में कितनी क्षमता है इसका नजारा हम IPL में देख चुके हैं. ये खिलाड़ी अकेले दम मैच जीताने की क्षमता रखता है और पिछले IPL में सीएसके के लिए कई बार ऐसा किया भी लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से इन्हें भी कभी टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं दिया गया.
घरेलू क्रिकेट मुंबई की तरफ से खेलने वाले शिवम ने भारतीय टीम के लिए 2019 में डेब्यू किया था. 2019 के बाद उन्हें कभी वनडे टीम में नहीं लिया गया. टी 20 फॉर्मेट में 2023 में वे एशियन गेम्स में इसलिए खेले क्योंकि विश्व कप की वजह से वहां अधिकांश युवा खिलाड़ियों को भेजा गया था. घरेलू और IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे में 9 रन बनाए हैं. वहीं 18 वनडे 11 पारियों में 152 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट झटके हैं.
ऋषि धवन
33 साल के ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को एक समय भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर के रुप में देखा जाता था. उनकी स्विंग करती गेंद और बड़े शॉट लगाने की क्षमता की वजह से उनका भविष्य शानदार माना जा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भारतीय क्रिकेट में उदय के साथ ही इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के रास्ते जैसे बंद हो गए.
2016 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच भी इसी साल खेला था. वे भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी 20 खेले हैं. 3 वनडे में 12 रन और 1 विकेट के साथ ही 1 टी 20 में 1 रन और 1 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पिछले 7 साल से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलते ही दादागिरी पर उतरे हार्दिक पांड्या, BCCI के खिलाफ कर डाली ये शर्मनाक हरकत
ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक नाम वापस लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन