Babar Azam: साल 2023 समाप्त होने वाला है. क्रिकेट के लिहाज से ये साल काफी अहम रहा. इस साल आईसीसी के दो बड़े इवेंट आयोजित हुए. जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन में खेला गया था और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हुआ. दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी और भारत उपविजेता.
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में उसके बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बड़ा योगदान रहा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप में प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी अपना नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा था. लेकिन 2023 की समाप्ती तक बाबर एक बार फिर वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. आईए देखते हैं पिछले 10 साल के दौरान साल के आखिर में कौन सा बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर रहा है.
दशकों तक इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
साल 2014, 2015 और 2016 के अंत में आईसीसी की वनडे रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स थे. 2017 से लेकर 2020 तक साल के अंत में हार बार आईसीसी की वनडे रैंकिग में नंबर वन बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे थे.
2021 से बाबर आजम (Babar Azam) का आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दबदबा शुरु हुआ. 2021 से लेकर 2023 के आखिर में वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं. विश्व कप के दौरान कुछ समये के लिए उन्हें अपना ताज शुभमन गिल के हाथों गंवाना पड़ा था लेकिन अब वे वापस नंबर की रैंकिंग पर काबिज हो गए हैं.
3 बल्लबाजों का रहा है दबदबा
2014 से लेकर 2023 के अंत में आईसीसी की वनडे रैंकिग में 3 बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. पहले एबी डिविलियर्स फिर विराट कोहली और अब बाबर आजम. एबी डिविलियर्स तो क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) और कोहली के बीच श्रेष्ठता की जंग चलती रहती है. हालांकि रैंकिंग जो भी हो फॉर्मेट जो भी किंग कोहली के सामने बाकी बल्लेबाज फिके नजर आते हैं.
शुभमन गिल हो सकते हैं नए किंग
पिछले 10 साल में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 3 बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. मौजूदा समय में बाबर आजम (Babar Azam) नंबर वन हैं लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन शुभमन गिल कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में नंबर वन की कुर्सी पर गिल का कब्जा हो सकता है. विश्व कप 2023 के दौरान 951 दिन के बाद गिल ने बाबर आजम को नंबर एक की कुर्सी हटाया था लेकिन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले और इस वजह से बाबर एक बार फिर वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलते ही दादागिरी पर उतरे हार्दिक पांड्या, BCCI के खिलाफ कर डाली ये शर्मनाक हरकत
ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक नाम वापस लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन